आप में से ऐसे कई लोग हैं जो हर महीने नए कपड़े खरीदने का शौक रखते है। ऐसे में आपकी आलमारी पुराने कपड़ों से पूरी भर जाती होगी। कई बार ऐसा भी होता है कि उम्र के साथ-साथ कपड़े का साइज बड़ा या छोटा भी हो जाता है। ऐसे में समझ नहीं आता कि ऐसे कपड़ों का क्या करें? अगर आप इस समस्या से गुजर रहे है और समझ नहीं आ रहा इन कपड़ों का क्या करें तो हम आपको ऐसे वेबसाइट के बारें में बताएंगे, जहां आप आसानी से अपने पुराने कपड़े बेच कर ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं। 

 

अगर आप पुराने कपड़ों को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो Elanic एक बढ़िया वेबसाइट है। यहां आप आसानी से कपड़े खरीदारों से बात करके अच्छी रकम में अपने कपड़े बेच सकते हैं। आप चाहे तो इस वेबसाइट से सेंकड हैंड कपड़े भी खरीद सकते है। 

 

इन 15 वेबसाइट पर आप अपने पुराने कपड़े बेच सकते है और कमा सकते है मोटी रकम

1. एटाशी (Etashee)

2. फ्रीअप (Freeup)

3. टूस्ड (Toused)

4. शॉपिफाई (Shopify)

5. काउटलूट (coutloot)

6. ओयेला (oyela)

7. ईबे (Ebay)

8. एट्सी (Etsy)

9. ओएलएक्स (OLX)

10. क्विकर (quckir)

11. अमेज़ॅन (Amazon)

12. रीसाइकलमार्ट(Recylclemart)

13. देसी थ्रिफ्ट (Desithrift)

14. रीलव(relove)

15. बॉम्बे क्लोसेट क्लीनसे (Bombay Closet Cleanse)

 

एटाशी वेबसाइट का इस्तेमाल आप अपने पुराने कपड़े बेचने के लिए कर सकते हैं। इससे आपको अच्छी कीमत भी मिल जाएगी। दरअसलस, यह एक फैशन फोक्सड साइट है। इस साइट से आप नए के साथ-साथ पुराने कपड़े बेचने के साथ-साथ खरीद भी सकते हैं। 

 

ओएलएक्स को तो हर कोई जानता हैं। इसमें आप पुराने कपड़ों के अलावा कई चीजें बेच सकते हैं। हालांकि, आपको इस साइट से थोड़ा एक्टिव रहने की जरूरत है, क्योंकि आए दिन लोगों के ठगे जाने की भी खबरे सामने आती हैं। 

 

इन 15 वेबसाइट पर जाकर अगर आप पुराने कपड़े बेचते है तो आपकी आलमारी तो खाली होगी ही साथ ही आपका जेब भी कैश से भरा रहेगा। आप इन वेबसाइट के दिए गए ऐप के जरिए भी अपने पुराने कपड़े आसानी से बेच सकते है। 

 

कैसे करता है यह काम?

  1. आपको इनमें से किसी भी ऐप को प्लेस्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करें।
  2. फिर उसमे खुद को रजिस्टर करके अपनी प्रोफाइल तैयार करें
  3. इस पर आप sale ऑप्शन का चयन करके अपने कपड़ों की तस्वीर अपलोड करें।
  4. एक बार तस्वीर अपलोड हो गई उसके बाद आप अपने कपड़े की कीमत लगा सकते है। 
  5. खरीददार खुद आपसे कॉन्टेक्ट कर आपके कपड़े को खरीद लेगा।