सड़क पर जैसे कार चलाने को लेकर सख्त नियम है वैसे ही कार पार्किंग को लेकर भी नियम बनाए गए हैं। आप कहीं भी अपनी गाड़ी खड़ी करके नहीं जा सकते हैं। ऐसे में आपकी कार को ट्रैफिक पुलिस उठा कर ले जा सकती है। कार पार्किंग के नियमों का पालन करना जरूरी होता है और इसका उल्लंघन करने पर भारी चालान कटता है।

 

जो लोग नो पार्किंग जोन में अपनी गाड़ी लगाते हैं, उनकी कार को ट्रैफिक पुलिस टो करके ले जाती है। ऐसे में लोग परेशान होते हैं। कई लोगों को समझ नहीं आता कि ट्रैफिक पुलिस उनकी कार को उठाकर कहां ले गए है? कार कहां और कैसे मिलेगी और कितना जुर्माना लगेगा ये सभी सवाल मन में आने लगते हैं।  इन सभी सवालों का जवाब यहां दिए गए है...

 

क्या करें?

  1. अगर आपकी गाड़ी टो या ट्रैफिक पुलिस उठाकर ले जाती है तो सबसे पहले आपको पुलिस कंट्रोल रूम में बात करनी होगी। 
  2. पुलिस को आपको लोकेशन बताएंगे कि आपकी कार इस समय कहां ले गए हैं।
  3. अगर गाड़ी टो हो गई है तो आप सड़क पर किसी पुलिसकर्मी से या नजदीकी पुलिस चौकी पर बात कर सकते है। 
  4. इसके बाद आपको लोकेशन जारी की जाएगी। आप वहां जाए और वहां मौजूद पुलिसकर्मी से बात करें।
  5. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस आपका चालान बनाएगा जिसे आपका भरना पड़ेगा। 
  6. यह जुर्माना 500 या उससे ऊपर भी हो सकता है। 
  7. जुर्माना भरने के बाद आपको एक पर्ची दी जाएगी, जिससे आप अपनी का को वापस ले जा सकते हैं।

टू-व्हीलर टो हो जाए तो क्या करना है?

  1. सबसे पहले आप लोकल पुलिस से बात करें और उन्हें अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी दें। 
  2. वहां मौजूद लोगों से बात करें जिन्होंने आपकी वाहन को टो होते हुए देखा है। प्रत्यक्षदर्शी भी वाहन को लेकर बड़ी जानकारी दे सकते हैं।
  3. नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाकर अपने वाहन का पता लगाए। वे आपसे आवश्यक जानकारी जैसे वाहन पंजीकरण संख्या, इंजन चेसिस नंबर आदि पूछ सकते हैं। यहां तक ​​कि वे टो करने के कारणों के बारे में भी पूछ सकते हैं।