नए साल में कुछ बदलावों का असर आपकी जेब पर भी होने वाला है। ये वे बदलाव होंगे जिन्हें आपने नहीं, सरकार ने आप के लिए तय कर दिया है। यह 'टू डू' लिस्ट का हिस्सा भले ही न हो लेकिन आप पर इसका सीधा असर होने वाला है।
नए साल में अगर आप अपना बजट बना रहे हों तो पहले इन बदलावों से जुड़ा जोड़-घटाना कर लीजिए। क्रेडिट कार्ड से लेकर यूपीआई पेमेंट तक,सब कुछ बदलने वाला है। अगर आप इन बदलावों के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको घाटा लग सकता है।
फिक्स्ड डिपॉजिट में बदलाव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फिक्स डिपॉजिट नियमो में बदलाव किया है। नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों और हाउसिंग फाइनेंस फर्म पर इनका असर होगा। जनवरी 2025 से ही नए बदलाव लागू हो जाएंगे। अगर कम डिपॉजिट किया गया है, जिसकी राशि 10 हजार से कम है तो तीन महीने के अंदर उसका भुगतान किया जा सकता है।
इस दौरान ब्याज नहीं मिलेगा। डिपॉजिट का 50 फीसदी या 5 लाख रुपया, जो भी हो, ब्याज के बिना वापस लिया जा सकता है। गंभीर बीमारियों में 100 फीसदी जमा राशि, तीन महीने से पहले ब्याज के बिना वापस ली जा सकती है।
वीजा नियमों में बदलाव
विदेश के लिए वीजा आवेदन करना चाहते हैं तो सतर्क हो जाएं। थाइलैंड, अमेरिका और ब्रिटेन में वीजा नियमों को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं। जो भी हिंदुस्तानी अमेरिका में वीजा के लिए आवेदन देना चाहते हैं, उन्हें 17 जनवरी 2025 से फॉर्म I-129 का नया फॉर्मेट भरना होगा।
RuPay और क्रेडिट कार्ड से जुड़ा बदलाव क्या है?
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NCP) ने रूपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए अहम बदलाव का ऐलान किया है। 1 जनवरी 2025 से यह योजना लागू हो जाएगी। इसके तहत कार्ड होल्डर्स को एयर पोर्ट पर लॉउंज एक्सेस का लाभ मिल सकता है।
UPI में बदलाव
UPI 123पे के लिए लेनदेन की सीमा बढ़ाई जा सकती है। अधिकतम लेन-देन की सीमा पहले 5,000 रुपये थी, अब इसे 10000 रुपये कर दी जाएगी। UPI 123पे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की एक पहल है। यह सुविधा सभी फीचर फोन ग्राहकों के लिए शुरू की गई है, जो यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से जुड़ना चाहते हैं। साल 2022 में यह सुविधा लॉन्च हुई थी। यह सुविधा बिना इंटरनेट के भी काम करती है।
EPFO मेंबर्स के लिए ATM
EPFO में कुल 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कर्मचारियों को नया तोहफा मिलने वाला है। केंद्र सरकार ने डेबिट कार्ड की तरह एटीएम पीएफ निकालने की योजना पर विचार किया है।