आजकल सोशल मीडिया हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लोग इसे अलग-अलग उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल रील देखने के लिए करते हैं तो वहीं कुछ लोग फोटो, वीडियो या फिर शब्दों के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए करते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर जब हम कोई पोस्ट देखते हैं तो उसमें हैशटैग (#) लगे हुए दिख जाते हैं। इसे देखकर आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि ये हैशटैग क्या होता है? लोग अपनी पोस्ट में हैशटैग का इस्तेमाल क्यों करते हैं? इसे यूज़ करने से क्या फायदे होते हैं? अगर आप इन सब सवालों के जवाब नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताते हैं।
हैशटैग क्या है?
हैशटैग का इस्तेमाल सोशल मीडिया ट्विटर यानी कि X, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी साइट्स पर किसी फोटो, वीडियो, पोस्ट, कमेंट या इवेंट्स आदि को सर्च करने के लिए किया जाता है। इसका सीधा मतलब टैगिंग से है। अगर आप अपनी किसी पोस्ट के आगे हैशटैग लगा दे तो उस हैशटैग पर क्लिक करने से उस पोस्ट से जुड़ी सारी जानकारी हमें उसी पेज पर मिल जाएंगी।
सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर दुनियाभर के लोग आपस में जुड़े हुए होते हैं। ऐसे में तब हैशटैग से पता चलता है कि देश दुनिया में किस मुद्दे पर चर्चा हो रही है। हम बिना सोचे समझे अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर मनचाहे हैशटैग लगा देते हैं लेकिन क्या आपको पता है हैशटैग आपके किसी भी सोशल मीडिया की रीच बढ़ाने में मेन रीजन बन सकते हैं।
सोशल मीडिया पर कैसे काम करता है हैशटैग?
हैशटैग (#) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कीवर्ड या विषय को वर्गीकृत करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जब आप किसी शब्द या वाक्यांश के आगे #(हैश) लगाते हैं, तो वह एक क्लिक करने योग्य लिंक बन जाता है, जिसे लोग टैप या क्लिक करके उस विषय पर पोस्ट्स देख सकते हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग तरीके से हैशटैग का इस्तेमाल किया जाता है।
इंस्टाग्राम : आज के समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया की तरफ आकर्षित है। खाने से लेकर सड़क पर घूमते कुत्ते की फोटो क्लिक करके ज्यादातर लोग तुरंत इंस्टाग्राम पर पोस्ट तो कर देते हैं, लेकिन वहां उसकी रीच सिर्फ हमारे फॉलोवर तक ही रहती है। इंस्टाग्राम पर किसी भी पोस्ट की रीच को बढ़ाने के लिए सही हैशटैग का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है। कुछ लोग अपने कैप्शन के साथ ही हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं, कैप्शन में हैशटैग यूज करने से बेहतर है कि एक बार वीडियो या इमेज पोस्ट करने के बाद कमेंट में जाकर सारे हैशटैग ऐड करें, इससे ज्यादा से ज्यादा यूज़र आपकी पोस्ट को देख सकेंगे। अपनी पोस्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आप इंस्टाग्राम के कुछ पॉपुलर हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेसबुक : हैशटैग का फायदा लेने के लिए यूजर की प्रोफाइल का पब्लिक होना बहुत जरूरी है। फेसबुक पर किसी निश्चित हैशटैग या उससे जुड़ी पोस्ट खोजने के लिए यूजर फेसबुक के सर्च बार में जाकर सर्च कर सकते हैं या फिर www.facebook.com/hashtag/ के बाद शब्द जोड़कर उससे जुड़ी सारी पोस्ट देख सकते हैं। इंस्टाग्राम और ट्विटर की तुलना में फेसबुक पर हैशटैग कम प्रभावशाली है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि फेसबुक पर एक या दो हैशटैग यूज करने से उस पोस्ट का इंटरैक्शन काफी ज्यादा बढ़ सकता है। वहीं, एक पोस्ट में 3 से 5 हैशटैग यूज करने पर यह इंटरैक्शन कम हो जाता है। इस तरह से देखा जाए तो फेसबुक पर ज्यादा हैशटैग का इस्तेमाल इंटरैक्शन घटा देता है। इसलिए जब भी फेसबुक पर पोस्ट करें तो कम से कम हैशटैग का प्रयोग करें और अपने विषय से संबंधित हैशटैग का ही इस्तेमाल करें।
X यानी ट्विटर: हैशटैग का इस्तेमाल करने के लिए ट्विटर सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म है क्योंकि यहां ज्यादातर कन्वर्सेशन रियल टाइम में होती है। यहां आप 140 कैरेक्टर की लिमिट के अंदर ही हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए बेहतर है की ट्विटर पर सिर्फ ट्रेंडिंग हैशटैग का ही इस्तेमाल किया जाए। ट्विटर पर हैशटैग यूज़ करते वक्त यह जरूर ध्यान रखें कि वह पोस्ट से संबंधित हो। किसी ट्वीट में अगर आप किसी खास शब्द को इस्तेमाल कर रहें है, तो उस ट्वीट में फिर आपको उसी खास शब्द के साथ #(हैश) का इस्तेमाल करें जिससे कि आपको दोबारा उस शब्द को हैशटैग में इस्तेमाल करने की जरूरत न हो।
कैसे काम करता है हैशटैग?
आपने देखा होगा कि बहुत से यूजर्स हर स्टेटस के साथ हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हैशटैग हर तरह के शब्दों पर काम नहीं करता है। इसका इस्तेमाल केवल अल्फ़ान्यूमेरिक शब्दों के साथ ही किया जा सकता है। अगर हैशटैग के साथ किसी स्पेशल करैक्टर का प्रयोग किया जाता है, तब यह कार्य नहीं करता है। हैशटैग लगाने से पहले ये सुनिश्चित कर ले कि आप जिस शब्द को टैग कर रहें है वो आपके आर्टिकल से संबंधित हो। आपको इस प्रकार का टैग नहीं लगाना चाहिए जो आपके लेख से संबंधित ही न हो। अगर किसी फोटो पर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तब उस अपलोड की गई फोटो को हर कोई देख सकता है। अगर अपने पर्सनल मैटर पर कुछ लिख कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं तब उसमें इसका इस्तेमाल न करें।