असम के नलबाड़ी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। पत्नी से परेशान एक युवक ने तलाक का जश्न इस तरह मनाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हर जगह इस जश्न की चर्चा हो रही है। तलाक के बाद युवक अपनी आजादी का जश्न मनाते हुए सरेआम दूध से नहाया। युवक ने बताया कि अब वह एक बार फिर आजाद जिंदगी जीने जा रहा है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी बार-बार अपने प्रेमी के साथ भाग जाती थी लेकिन परिवार की शांति के लिए वह हर बार चुप रह जाता था।
यह घटना नलबाड़ी की है। इस इलाके में रहने वाले मानिक अली नामक युवक ने तलाक के फाइनल होने के बाद चार बाल्टियों दूध से नहाकर खुशी जाहिर की। उसने यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड करवाया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें-- स्कूल-इंटरनेट बंद, 2500 पुलिसकर्मी तैनात; नूंह में क्यों बढ़ी सख्ती
तलाक के बाद दूध से नहाया पति
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मानिक अली अपने घर के बाहर एक प्लास्टिक शीट पर खड़ा देखा जा सकता है। उसके पास चार बाल्टी दूध रखी है। वह एक-एक कर चारों बाल्टियों का दूध अपने ऊपर उड़ेलता है और कहता है, 'मैं आज से आजाद हूं। वह बार-बार अपने प्रेमी के साथ भाग जाती थी। मैंने परिवार की शांति के लिए चुप्पी साधी।' स्थानीय लोगों के अनुसार, उसकी पत्नी पहले भी दो बार घर छोड़ चुकी थी। बाद में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का फैसला किया।
दूध से क्यों नहाया?
जब मानिक को तलाक की खबर मिली तो वह बहुत खुश था और खुशी मनाने के लिए उसने ऐसा किया। मानिक अली ने बताया, 'कल मेरे वकील ने फोन करके बताया कि तलाक फाइनल हो गया है। मैंने सोचा कि अब तो आजादी मिल गई है, इसलिए दूध से नहाकर इसका जश्न मनाया।' इस युवक का यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-- ‘मैंगो डिप्लोमेसी’ के जरिए यूनुस बढ़ा रहे भारत की तरफ दोस्ती का हाथ?
लोगों की प्रतिक्रिया
इस घटना की वीडियो पर लोग अपनी राय रख रहे हैं। एक युवक ने कमेंट किया, 'पुरुष समाज की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।' लोग कह रहे हैं आजादी मुबारक हो भाई। एक युवक ने बधाई देते हुए लिखा कि जान बची तो लाखों पाए।
एक अन्य युवक ने लिखा, 'भाई अब फिर से शादी मत करना।' हालांकि कुछ लोगों को उनका ऐसा करना पसंद नहीं आया और उन्होंने मानिक की आलोचना की। एक युवक ने लिखा, 'क्या मिल गया दूध से नहाकर?'