कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रहने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि उनकी सोसायटी ने उन पर 5 हजार रुपये का फाइन इसलिए लगा दिया है, क्योंकि फ्लैट में दो लड़कियां रात भर रुकी थीं। शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर उस रसीद का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो उनकी सोसायटी ने काटी है। उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूछा है कि क्या इसे लेकर कई लीगल ऐक्शन लिया जा सकता है।


रेडिट पोस्ट में उस शख्स ने दावा किया है कि उसकी हाउसिंग सोसायटी में नियम है कि बैचलर अपने फ्लैट पर रात भर किसी को रुकवा नहीं सकते हैं। हालांकि, यह नियम परिवार वालों पर लागू नहीं होता।

 

यह भी पढ़ें-- 'मेरी बीवी तो मुझे 500 रुपये नहीं देती...', ऐसा क्यों बोले महेंद्र सिंह धोनी?

क्या है पूरा मामला?

रेडिट पर उस यूजर ने कहा, 'असम में हमारी सोसायटी का नियम है कि बैचलर्स रात में मेहमानों को नहीं रख सकते लेकिन परिवार के लिए कोई रोक नहीं है। हम एक जैसा मेंटेनेंस और सबकुछ देते हैं।'


उसने दावा किया कि सोसायटी ने उस पर और उसके फ्लैटमेट पर लड़कियों को अपने फ्लैट में रात में रुकवाने के लिए 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। सोसायटी वालों ने उन दोनों पर नियम तोड़ने का आरोप लगाते हुए जुर्माना लगाया है। 


सोसायटी वालों ने बिल के इनवॉइस पर लिखा था, 'दो लड़कियां रात में रुकीं', इसलिए जुर्माना लगाया है। यह मामला 31 अक्टूबर की रात का है।


जुर्माने की इनवॉयस शेयर करते हुए उसने पूछा, 'यह पहली बार हुआ है और मुझे कोई वॉर्निंग भी नहीं मिली। मुझे पता है कि यह बहुत छोटी बात लेकिन बुरा बर्ताव होना अच्छा नहीं लगता। भले ही मैं कोई बड़ा लीगल ऐक्शन नहीं ले सकता लेकिन क्या मैं कुछ ऐसा कर सकता हूं जिससे वे इस पर दोबारा सोचें?'

 

यह भी पढ़ें-- वृंदावन से निकासी, जयपुर में शादी, कौन हैं इंद्रेश उपाध्याय की होने वाली दुलहन?

रेडिट यूजर ने क्या कहा?

रेडिट पर उसकी यह पोस्ट वायरल हो गई। इस पर कई यूजर ने कमेंट किया। एक ने लिखा कि लीगल ऐक्शन तो ले सकते हैं लेकिन यह बहुत झंझट का काम होगा।


कुछ लोगों ने लिखा कि सोसायटी का नाम बता दो ताकि दूसरे बैचलर लोग यहां फ्लैट न लें। एक ने सलाह देते हुए लिखा, 'अगर आपके पास बहुत सारा पैसा और समय होता तो आप उन्हें अदालत ले जा सकते थे। शायद आपके पास इसके लिए समय या पैसा नहीं है तो इसलिए आपको रहने के लिए नई जगह ढूंढनी चाहिए।'