मां का प्यार सबसे अनोखा और प्यारा होता है। इंसान हो या जानवर मां तो मां ही होती है और मां के प्यार की कोई सीमा नहीं होती। इसी कड़ी में मुंबई से एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपको भी इमोशनल कर देगी। एक कुतिया अपने पिल्लों को खाना खिलाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई। तेंदुए और डॉग की यह लड़ाई सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई और जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सभी लोगों ने डॉग की हिम्मत की जमकर तारीफ की और उसे बहादुर मां बताया।
पूरा मामला जानिए
मुंबई के गोरेगांव में आरे कॉलोनी में एक कुतिया के 10 पिल्ले है जिसे वह खाना खिलाने वाली थी। उसी दौरान एक तेंदुआ वहां आ जाता है और उसे अपने जबड़े में लेकर भाग जाता है। CCTV में देखा जा सकता है कि कुतिया खुद को छुड़ाने के लिए तेंदुए से लड़ती है और जैसे-तैसे करते खुद को छुड़ाने में सफल होती है। वह तुंरत अपने बच्चों के पास भागती है और उन्हें अपना दुध पिलाने लगती है। तेंदुए के हमले में उसकी गर्दन में गंभीर चोट आई है। गर्दन पर घाव और हमले में लगी कई चोटों के बावजूद वह अपने पिल्लों के पास लौटी और उन्हें खाना खिलाया।
यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ से 'लाल' हुआ शेयर मार्केट, 3000 अंक टूटा सेंसेक्स
शक्ति का किया गया इलाज
कुतिया का नाम शक्ति है और अब उसका इलाज किया जा रहा है। इस समय उसका अंधेरी स्थित एनजीओ वर्ल्ड फॉर ऑल की देखरेख में इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरे कॉलोनी में लोग शक्ति के पिल्लों की देखभाल कर रहे हैं।
यह भी पढे़ं: भगवा झंडा लहराए, गेट पर चढ़े लोग; प्रयागराज में दरगाह पर क्या हुआ था?
हमले में फट गई थी भोजन नली
वर्ल्ड फॉर ऑल ने शक्ति की कहानी इंस्टाग्राम पर शेयर की, जहां से अब यह खबर वायरल हो रही है। शक्ति को हमले के बाद इलाज की बेहद जरूरत थी,क्योंकि उसका गर्दन गंभीर रूप से घायल हो गया था। रिपोर्ट के अनुसार, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में टॉप डॉग्स पेट क्लिनिक में उसकी गर्दन की चोट का इलाज किया गया। डॉ मकरंद चौसलकर ने कहा कि हमले में शक्ति की भोजन नली में छेद हो गया था और घाव भी संक्रमित हो गया था। डॉ बैरी कल्सी, डॉ अक्षता गुलवडी और डॉ काव्या सुधाकर की एक टीम ने सर्जरी की। डॉ चौसलकर ने कहा, वह धीरे-धीरे ठीक हो रही है।'