चीन से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें ड्यूटी पर शरारत करने पर पुलिस डॉग के पैसे काट लिए गए। हाल ही में सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। शेडोंग प्रांत के वेइफांग में फूजाई नाम के एक कोर्गी नस्ल के पुलिस डॉग का लापरवाही, काम पर सोने और शरारतों के चलते उसके साल के अंत का बोनस काट लिया गया। खास बात ये है कि फुजाई चीन का पहला कॉर्गी नस्ल का कुत्ता है, जिसे पुलिस डॉग सक्वाड में शामिल किया गया था।

फूजाई की शुरुआत

फूजाई का जन्म शेडोंग प्रांत के वेइफांग में हुआ था। चार महीने की उम्र में, जनवरी 2024 में, उसे पुलिस डॉग ट्रेनिंग सेंटर में शामिल किया गया और विस्फोटक खोजने वाले रिजर्व ऑपरेटिव के तौर पर ट्रेनिंग दी गई। अपनी मासूमियत और मेहनती स्वभाव की वजह से वह जल्दी ही चीनी सोशल मीडिया का स्टार बन गया। फूजाई की शरारतों और उसकी मासूमियत ने उसे सोशल मीडिया पर 3.84 लाख फॉलोअर्स दिलाए।

हुआ था परफॉर्मेंस रिव्यू

हाल ही में, वेइफांग पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो ने फूजाई की एक ‘परफॉर्मेंस रिव्यू’ वीडियो शेयर की। इस वीडियो में फूजाई को एक पुलिस अधिकारी के सामने बैठे देखा गया, जो उसके पूरे साल के प्रदर्शन की जांच कर रहे थे। अधिकारी ने फूजाई के अच्छे काम की सराहना करते हुए कहा, ‘तुमने इस साल लेवल-4 पुलिस डॉग असेसमेंट पास किया और कई सुरक्षा कामों को अच्छे से पूरा किया।'

 

हालांकि, अधिकारी ने तुरंत ही उसके हालिया व्यवहार पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘लेकिन कार्यस्थल पर थकावट और तुम्हारी शरारतों की वजह से, तुम्हें दंडित किया गया है। तुम्हारे स्नैक्स और खिलौने जब्त किए गए हैं। तुम्हें केवल लाल फूल मिलेगा।'

अंत में मिला बड़ा तोहफा

ऑनलाइन अभियान के बाद, वेइफांग पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो ने एक और वीडियो साझा किया। इसमें उन्होंने फूजाई को चीनी नववर्ष के लिए एक शानदार गिफ्ट पैकेज देने की बात कही। इससे उसके फॉलोअर्स को राहत मिली और उन्होंने फूजाई की मासूमियत और कड़ी मेहनत की सराहना की।