नोएडा-ग्रेटर नोएडा में हाई राइज सोसाइटियों में आए दिन सिक्योरिटी गार्डस् के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में ऐसा ही एक और ताजा मामला सामने आया है, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच जमकर मारपीट हुई। 

 

यह घटना निम्बस एक्सप्रेस पार्कव्यू सोसाइटी के गेट पर हुई, जो बीटा 2 थाना क्षेत्र में आता है। जानकारी के मुताबिक, मारपीट की घटना शनिवार रात को हुई। दोनों पक्षों में हुए इस विवाद में लात-घूंसे के साथ ही लाठी-डंडे भी चले। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद से मिल गया 'कृष का गाना' सुनाने वाला वायरल लड़का? सच जान लीजिए

मामला कैसे बढ़ा?

दरअसल, शनिवार रात एक डिलीवरी बॉय सोसाइटी में किसी को डिलीवरी देने गया था। डिलीवरी बॉय ने गलती से किसी और फ्लैट की बेल बजा दी, जिस पर एक निवासी से उसका विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर निवासी ने सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड्स को सूचना देते हुए उन्हें बुला लिया।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में इतना तेज बजा DJ, टूटकर गिरने लगीं दीवारें

बहस के बाद लड़ाई

जब सिक्योरिटी गार्ड्स मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने डिलीवरी बॉय से बहस कर ली। विवाद बढ़ने पर डिलीवरी बॉय ने भी अपने साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में एक दर्जन से भी ज्यादा डिलीवरी बॉय सोसाइटी के गेट पर पहुंच गए।

 

इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते लाठी-डंडों चलने लगे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।