मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भिंड जिला के डीएम और IAS अधिकारी संजय श्रीवास्तव एक छात्र पर बुरी तरह थप्पड़ बरसाते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि छात्र परीक्षा में नकल कर रहा था, संजीव श्रीवास्तव ने उसे पकड़ लिया और पीटने लगे। यह घटना 1 अप्रैल की बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी वीडियो अब वायरल हो रहा है। थप्पड़ खाने वाले छात्र का आरोप है कि उसे बुरी तरह पीटा गया है। छात्र जख्मी हो गया था। छात्र का कहना है कि आईएएस अधिकारी होने वजह से कुछ भी नहीं बोल पाया।


दीनदयाल दंगरुलिया महाविघालय में बीएसी सेकेंड ईयर की परीक्षा चल रही थी। आरोप है कि इस दौरान अधिकारी ने कथित तौर पर एक छात्र को नकल करते हुए देख लिया था, उसके बाद छात्र पर बुरी तरह से थप्पड़ बरसाए। छात्र की पहचान रोहित राठौड़ के रूप में हुई है। यह पहली बार नहीं है जब आईएएस संजीव श्रीवास्तव सुर्खियों में है। इस घटना से कुछ दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी से जुड़े एक केस की सुनवाई के दौरान ग्वालियर बेंच ने टिप्पणी की थी कि चीफ सेक्रेट्री को विचार करना चाहिए कि ऐसे अधिकारी को बरकरार रखना है या नहीं। 

 

यह भी पढ़ें: 2 साल बड़ी एली अवराम को डेट कर रहे हैं आशीष चंचलानी, खुद दिया हिंट

 

मामले पर संजीव श्रीवास्तव की सफाई

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक टीवी चैनल ने संजीव श्रीवास्तव से इसको लेकर सवाल उठाया। सवाल का जवाब देते हुए संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें कॉलेज में सामूहिक नकल की सूचना मिली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ छात्रों ने प्रश्नपत्र साल्व करने के लिए बाहर भेज दिया था। संजीव श्रीवास्तव ने रोहित राठौड़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने भी अपना प्रश्न पत्र साल्व करने के लिए बाहर भेज दिया था। उसके पास प्रश्नपत्र मौजूद नहीं था। 

 

यह भी पढ़ें: 2 बच्चों के साथ गुफा में मिली रूसी महिला, कैसे जिंदा बचे? सब हैरान

क्या है पूरा मामला?

आरोप है कि परीक्षा के दौरान कथित तौर पर नकल करते हुए पकड़े जाने पर एक छात्र को आईएएस संजीव श्रीवास्तव ने बुरी तरह पीटा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से संजीव श्रीवास्तव छात्र को एक क्लास से दूसरे क्लास में ले जाते हैं और आंसरशीट स्टाफ को देते हैं। वह स्टाफ रूम में यह भी कहते हैं, 'तेरा पेपर कहां है, हवा में लिख रहा था?'

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स आईएएस की हरकत को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने तो मध्य प्रदेश सरकार को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि भले ही छात्र की गलती रही हो पर एक अधिकारी को इस तरह पीटने और हिंसा करने का अधिकार नहीं है।