कानपुर के एक दुकानदार ने फेमस होने के लिए ऐसी तरकीब लगाई कि उसकी दुकान पर एक ही दिन में सैकड़ों लोग आ जुटे। उसने ऐसा वादा किया, जिसकी लालच में सैकड़ों लोग उसकी दुकान के बाहद कतार में लगकर खड़े हो गए।
इंस्टाग्राम पर उसने एक पोस्ट किया कि जो भी उसे फॉलो और लाइकर करेगा, उसको मुफ्त में नाक की कील दी जाएगी। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर पहुंची, वायरल हो गई। कई महिलाओं को दुकानदार ने कील बांटी। दोपहर में जब दुकान के बाहर सैकड़ों महिलाएं पहुंची तो उसे दुकान बंद कर भागना बड़ा।
कैसे दुकान के बाहर लगा महिलाओं का तांता
कानपुर के बर्रा 6 इलाके में हनुमान मंदिर के पास एक गहने की दुकान है। इस दुकान का इंस्टाग्राम पेज भी है। वहां सूचना दी गई कि दुकान के पेज को जो लाइक करेगा, सब्सक्राइब करेगा, उसे सोने की नाक की कील दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: हरियाणा: सूटकेस में मिली कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की लाश
यह मैसेज देखते ही देखते वायरल हो गया, सैकड़ों की संख्या में लोग दुकान पर पहुंचने लगे। वह पेज फॉलो कराकर कील बी बांटने लगा। अचानक इतनी भीड़ बढ़ी कि दुकान बंद करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: भारत कैसे भाषा पर लड़ने लगा? पढ़ें हिंदी विरोध की पूरी कहानी
अब हटा दी इंस्टाग्राम पोस्ट
दुकान पर भीड़ देखने के बाद दो पोस्ट दुकानदार ने शेयर की। उसने कहा कि भीड़ बहुत ज्यादा हो गई थी, इसलिए योजना बंद की जा रही है। रविवार दोपहर दो बजे तक यह लागू रहेगी। अब दोनों पोस्ट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी गई है। पुलिस विभाग की मामले पर नजर है।