भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हाल ही में पारुल यूनिवर्सिटी के 'मिशन पॉसिबल प्रोग्राम' में शामिल हुए थे। इस प्रोग्राम में धोनी के साथ होस्ट मनीष पॉल और कॉमेडियन किकू शारदा भी नजर आए। इस इवेंट को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। इवेंट में माही ने बैट के साथ एंट्री की थी। उन्हें देखते ही पूरा ग्राउंड तालियों से गूंज उठा। वहीं किकू शारदा ने बच्चा यादव के गेटअप में एंट्री ली थी।
स्टेज पर किकू शारदा ने लोगों को खूब हंसाया। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से एक सवाल पूछा? धोनी का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं किकू ने धोनी से क्या पूछा था?
यह भी पढ़ें- वृंदावन से निकासी, जयपुर में शादी, कौन हैं इंद्रेश उपाध्याय की होने वाली दुलहन?
किकू शारदा ने धोनी से कहा, 'सर हमको एक काम था आपसे। आप बाइक मत दीजिएगा लेकिन आपकी जितनी भी बाइक है उन्हें धोने का काम दे दीजिए। अगर मुझे एक बाइक धोने का 2000 मिलेगा तो 75 बाइक के हिसाब से महीने का 1.5 लाख रुपये हो गया' इसके जवाब में धोनी ने कहा, 'मेरी बीवी मुझे बाइक धोने का 500 रुपये भी नहीं देती हैं। मैं इनको 2000 कहां से दूं?'
इस पर किकू ने कहा, 'क्या आप अपनी बाइक खुद धोते हैं सर'। धोनी ने कहा, 'पहले धोता था। अब न चलती है न धोता हूं।' फिर किकू ने कहा, 'अरे सर आपने तो बड़े-बड़े देशों को धो दिया है क्रिकेट में।' इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'बाइक धुलवाने में 50 रुपये लगता है।' दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'माफ करना लेकिन धोनी भाई किस छपरी यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम में चल गए।' तीसरे व्यक्ति ने लिखा, 'एक बाइक धोने का 2000 कौन देता है सर?'
यह भी पढ़ें- गीता चुनेंगे या संविधान? जवाब देकर फंस गए अनिरुद्धाचार्य, हो रहे ट्रोल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहा है मैच
आपको बता दें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनेड सीरीज चल रही है। 3 दिसंबर को दूसरा मैच खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को बुरी तरह से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। 3 मैचों की इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
