सोशल मीडिया पर फेमस होने का जुनून एक शख्स पर इस कदर हावी हो गया कि उसने रेलवे ट्रैक पर ऐसा वीडियो बनाया कि बवाल मच गया। उसने न केवल अपनी जान जोखिम में डाली बल्कि रेलवे ट्रैक के लिए भी परेशानियां बढ़ा दीं। उसके कांड की वजह से रेलवे पुलिस के जवानों को परेशान हो जाना पड़ा। यह मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का है। एक शख्स रील बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर ही लोटने लगा। उसने लेट-लेटकर कई वीडियो बनाए। वह कभी शाहरुख के फिल्म के गाने पर गाता, कभी अलग-अलग एंगल से फोटोशूट कराता। शख्स खुद को 'बादशाह' के शाहरुख खान वाले अंदाज में दिखाकर एक वीडियो शूट कराया। उसने 'मरने से मैं कभी डरता नहीं' गाने पर रील बनाया था।


रील बनाने की सनक ऐसी चढ़ी कि वह चलती ट्रेन के सामने पटरियों पर लोट गया। शख्स जब रेलवे पटरी पर लेट कर विडियो बना रहा था, उसी समय युवक के ऊपर से पूरी की पूरी ट्रेन गुजर गई। हालांकि, युवक की जान बच गई है। यह घटना कुसुम्भी रेलवे स्टेशन के पास की है। युवक की पहचान रंजीत चौरसिया के तौर पर हुई है। रेलवे ट्रैक पर इस तरह की हरकत करने के लिए जीआरपी ने तुरंत युवक पर कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

 

यह भी पढ़ें: सेना के कर्नल को पंजाब पुलिस ने पीटा, रक्षा मंत्री तक पहुंचा मामला

जीआरपी अधिकारियों ने दी चेतावनी

जीआरपी इंस्पेक्टर अरविंद पांडेय ने बताया कि वीडियो के सामने आते ही आरोपी युवक के खिलाफ रेलवे ट्रैक बाधित करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी रेलवे ट्रैक को बाधित करने की कोशिश करेगा, तो उसपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें: पंजाबः पुलिस कॉन्सटेबल अमनदीप कौर बर्खास्त, पास से बरामद हुआ था हेरोइन

आरोपी को किया गिरफ्तार

पहले भी लोगों रेलवे पटरी पर रील बनाने जैसी हरकत कर चुके हैं। हालांकि, इस युवक की तरह शायद ही किसी ने किया हो। यह घटना एक चेतावनी बनकर सामने आई है। सोशल मीडिया के चक्कर में युवा अपनी जान जोखिम में न डालें। सरकार को इसपर कड़ी कर्रवाई करने की जरूरत है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसे मामलों में सख्ती बरतने में कोई कसर बाकी नहीं लगाई जाएगी।