इंटरनेशनल मुक्केबाज नीरज गोयत ने दुबई में हुए मुक्केबाजी के मुकाबले में जीत दर्ज की है। 20 दिसंबर को दुबई के ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम में नीरज का मुकाबला अमेरिकी बॉक्सर एंथनी टेलर से हुआ था। इस कड़े मुकाबले में उन्होंने एंथनी टेलर को 3-0 से हरा दिया था। नीरज गोयत इंडिया के झंडे में शामिल तीन रंगो वाली ड्रेस पहनकर रिंग में उतरे थे और अमेरिकी एंथनी टेलर पर मुक्कों की ऐसी बारिश कर दी की वह मुकाबले में चित हो गए। इस मुकाबले के बाद बड़ा विवाद भी हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नीरज और एंथनी के बीच रिंग के बाहर भी हाथापाई हुई। नीरज ने कहा कि एंथनी ने उन्हें कमजोर समझने की गलती की।
नीरज गोयत को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस इवेंट से जुड़े कई वीडियो अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर भी शेयर किए हैं। इन रील्स में वह नंबर वन भारत गाने के साथ एंथनी टेलर पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस ने इन वीडियो को जमकर पसंद किया। मुकाबले के बाद की वीडियो भी जमकर वायरल हो रही हैं, जिनमें नीरज जीत के बाद एंथनी को मैसेज दे रहे हैं और उसके बाद हाथापाई की वीडियो भी हैं।
यह भी पढ़ें- 'राम मंदिर सरकार के पैसे से नहीं बना', बीजेपी को लेकर क्या बोल गए मोहन भागवत?
रिंग के बाहर भी हुआ मुकाबला
नीरज गोयत ने इस मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल कर ली। इस मैच की कुछ वीडियो वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि नीरज गोयत अपनी टीम के साथ बैठे हैं और एंथनी उनके पास आकर उनसे कुछ कहते हैं और गुस्से में पानी की बोतल उन पर फेंक देते हैं। इस बीच सिक्योरिटी गार्ड बीच-बचाव करते हैं और एंथनी को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं। दीपक की टीम का एक मेंबर कुर्सी उठाकर मारने के लिए एंथनी की तरफ बढ़ता है, जिसके बाद एंथनी को रूम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद एंथनी रूप के बाहर ही हंगामा करते रहे। नीरज पर हमले के बाद वह काफी गुस्से में आ गए लेकिन टीम के साथियों और सिक्योरिटी ने उन्हें रोक लिया। कई लोगों ने इस घटना को कैमरों में कैद किया, जो अब वायरल हो रही हैं।
मैच के बाद क्या बोले नीरज?
नीरज ने इस मुकाबले को जीतने के बाद रिंग में ही एक वीडियो बनाया। उन्होंने कहा, 'इस अमेरिकी ने मुझे कमजोर समझा था। मैंने पहले ही बोला था भारत वालों को कम मत समझना। मैने बोला था इंडिया थारा बाप है, तो इंडिया थारा (तुम्हारा) बाप है। इंडिया वाले जो बोलते वो करते ही हैं लेकिन उसके अलावा दो तीन चीज और कर देते हैं।'
हरियाणा राज्य से संबंध रखने वाले नीरज हिंदी और हरियाणवी में बात करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हैं और बेबाकी से अपनी बात रखते हैं। वह कभी हरियाणवी पगड़ी में दिखते हैं तो कभी स्टाइलिश कपड़ों में। कभी भारत माता की जय के नारे लगाते हैं, तो कभी भारत के खिलाफ गलत बोलने वालों को सख्त जवाब देते नजर आते हैं। एंथनी टेलर को लेकर भी उन्होंने पहले ही हरियाणवी लहजे में चेतावनी दी थी कि 20 दिसंबर को रिंग में क्या होगा, यह सब देखेंगे। इससे पहले भी उनकी एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह भारत के खिलाफ बोलने वालों को जवाब दे रहे थे।
यह भी पढ़ें- 25% पहाड़ियां बर्बाद...अरावली को पहले ही इतना नुकसान पहुंचा चुके हैं हम
नीरज गोयत का सफर
नीरज गोयत का जन्म हरियाणा के करनाल जिले के बेगमपूरा गांव में हुआ। उन्होंने 2006 में 10वीं क्लास से बॉक्सिंग शुरू की थी। उन्होंने करनाल के कर्ण स्टेडियम में स्थित बॉक्सिंग एकेडमी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से वह जहां भी गए ट्रेनिंग जारी रही। 2008 में हुए यूथ कॉम्नवेल्थ गेम्स में उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला था। इसी साल वह भारतीय सेना में भर्ती हो गए थे। 2014 में उन्होंने भारतीय रेलवे में ट्रांसफर ले लिया था और अब तक वह रेलवे में ही नौकरी कर रहे हैं। इसके अलावा नीरज गोयत 2015 से 2017 तक लगातार तीन साल WBC एशियाई चैंपियन रहे। उनके प्रोफेशनल करियर में अब तक 24 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें उन्होंने 18 जीत दर्ज की हैं, 4 में हार मिली और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे।
