पाकिस्तान की एक महिला ने दावा किया है कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है और अब दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है। महिला का नाम निकिता नागदेव है और वह कराची में रहती है। उसने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ की मांग की है। उसने मोदी सरकार से अपील करते हुए कहा है कि भारत में महिलाओं को इंसाफ मिलता है तो उसे भी मिलना चाहिए।


निकिता ने वीडियो जारी कर बताया कि वह विक्रम नागदेव की पत्नी हैं। निकिता ने वीडियो में कहा कि मोदी सरकार से अपील है कि मेरे साथ इंसाफ हो, अगर मेरे साथ इंसाफ नहीं हुआ तो हर लड़की जिसके साथ ससुराल में फिजिकल एब्यूज का शिकार होती है, अपने पति के धोखे का शिकार होती है तो कभी किसी के साथ इंसाफ नहीं होगा।


उसका यह वीडियो 5 मिनट 13 सेकंड का है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निकिता का दावा है कि उसका पति विक्रम नागदेव अब किसी और से शादी करने जा रहा है। 

 

यह भी पढ़ें-- 'मेरी बीवी तो मुझे 500 रुपये नहीं देती...', ऐसा क्यों बोले महेंद्र सिंह धोनी?

क्या है पूरा मामला?

निकिता का दावा है कि उसने पाकिस्तानी मूल के नागरिक विक्रम नागदेव से 26 जनवरी 2020 को शादी की थी। अगले महीने वह उसे भारत लेकर आ गया था। विक्रम इंदौर में रहता है। उसका आरोप है कि भारत आने के बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। 


निकिता ने कराची से अपना वीडियो रिकॉर्ड किया है। उसने दावा किया कि 9 जुलाई 2020 को उसका पति अटारी बॉर्डर पर छोड़ गया था, जहां से उसे पाकिस्तान भेज दिया गया। उसने दावा करते हुए कहा कि उसने विक्रम से कई बार भारत वापस बुलाने की अपील की लेकिन उसने हर बार मना कर दिया।


उसने अपील करते हुए इंसाफ की मांग की है। उसने कहा, 'अगर आज इंसाफ नहीं हुआ तो महिलाओं को इंसाफ से भरोसा उठ जाएगा। बहुत सारी लड़कियां ससुराल में शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलती हैं। मैं अपील करती हूं कि मेरे साथ आएं।'

 

यह भी पढ़ें-- वृंदावन से निकासी, जयपुर में शादी, कौन हैं इंद्रेश उपाध्याय की होने वाली दुलहन?

दूसरी शादी कर रहा है पति?

निकिता ने आरोप लगाया है कि उनके ससुराल वालों ने हर जगह जलील किया। उन्होंने कहा, 'अब जाकर मुझे पता चल रहा है कि मेरे पति ने वहां जाकर गैर-कानूनी तरीके से शिवानी डींगरा से सगाई कर ली है, जबकि उनकी पत्नी यहां पाकिस्तान में अपने मां-बाप के घर बैठी है। मेरा कसूर क्या है?'


उसने कहा, 'इंडिया में तो ऐसा कानून है कि वहां पर हर औरत के साथ इंसाफ होता है। हर औरत के साथ न्याय होता है। मैंने तो कभी नहीं सुना कि एक पत्नी के होते हुए कोई दूसरी शादी कर ले। मैं नरेंद्र मोदी जी से अपील करती हूं कि प्लीज इसके ऊपर सख्त कार्रवाई करें। विक्रम नागदेव को पाकिस्तान में डिपोर्ट किया जाए।'


उसने कहा, 'जब मुझे शिवानी डींगरा के बारे में पता चला कि मेरे पति उनसे शादी करने जा रहे हैं तो मेरे पिता ने शिवानी के पिता से बात की। शिवानी के पिता ने मेरे पिता से कहा कि इंडिया का माहौल बहुत फॉरवर्ड है। इंडिया में तो लड़कियों के अफेयर हो जाते हैं, हम कुछ नहीं कर सकते। मैंने भी शिवानी से कहा था कि आप तो सिंगल हैं, कहीं भी शादी कर सकती हैं, मेरी जिंदगी क्यों खराब कर रही हैं? तो शिवानी ने मुझसे कहा कि मैं विक्रम नागदेव को नहीं जानते और आज जाकर उसने विक्रम नागदेव से सगाई कर ली।'


निकिता का दावा है कि विक्रम नागदेव अगले साल जनवरी में शिवानी डींगरा से शादी कर सकता है।