भारतीयों के दिलों में क्रिकेट कूट-कूट के भरा हुआ है। ऐसे में IPL भी चल रहा है जिसको देखते हुए एक मशहूर इंस्टाग्राम और यूट्यूब कंटेट क्रिएटर सार्थक सचदेवा ने एक मजेदार सोशल एक्सपेरिमेंट किया। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के गुडलक के लिए शहर भर में QR कोड चिपकाए, जिन पर लिखा था 'Donate 10 rupees for RCB goodluck'। ये  QR कोड उनके पेमेंट अकाउंट से लिंक थे। यह मजाकिया स्टंट इतना वायरल हुआ कि लोगों ने वाकई में स्कैन करके पैसे भेजे। 

 

1200 रुपये की हो गई कमाई

सार्थक ने दिवारों, खंभों और सार्वजनकि जगहों पर ये QR कोड चिपकाए थे। उनकी योजना थी कि RCB के फैनबेस और IPL के क्रेज का फायदा उठाकर देखा जाए कि लोग कितने उत्साह में पैसे दान करते हैं। हैरानी की बात है कि लोगों ने QR कोड स्कैन किए और 10 रुपये डोनेट किए। दिन के अंत तक सार्थक को 1200 रुपये मिले। इस एक्सपेरिमेंट का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया, जिसे 35 लाख बार देखा गया। 

 

कई RCB फैंस ने इसे मजेदार और क्रिएटिव बताया। कुछ ने कमेंट किया कि RCB के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। कुछ यूजर्स ने मजाक में कहा, 'अब मैं भी QR कोड लगाने जा रहा हूं।' एक्स पर भी इस स्टंट की चर्चा हो रही है, जहां लोग इसे RCB की लोकप्रियता और फैंस के जुनून का सबूत बता रहे थे। 

 

यह भी पढ़ें:  पेशाब का बहाना बनाया, SI की छीनी पिस्टल, लव जिहाद के आरोपी का एनकाउंटर

 

 

यह भी पढ़ें: अयोध्या: राम पथ पर शराब-मांस बैन, दुकानदारों का दर्द क्या है?

कौन हैं सार्थक सचदेवा?

सार्थक एक फेमस कंटेट क्रिएटर हैं, जो अपने मजेदार और रिलेटेबल वीडियोज के लिए जाने जाते हैं। वह पहले भी कई वायरल वीडियो कर चुके हैं जैसे- पुणे में मोमोज बेचकर देखना कि एक मोमो विक्रेता सालाना 30 लाख रुपये कमा सकता है। वडा पाव बेचकर दिखाना कि एक विक्रेता महीने में 2.8 लाख रुपये कमा सकता है। फास्ट-फूड चेन से मुफ्त केचप इकट्टा करना। गौरी खान के रेस्तरां टोरी में नकली पनीर का दावा करने वाला वीडियो भी सार्थक सचदेवा का ही था।