हाल ही में फ्लाइट में पायलट द्वारा यात्री के साथ मारपीट करने के वीडियो आने के बाद अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक डॉक्टर बुरी तरह से कथित तौर पर एक मरीज को पीटता हुआ नजर आ रहा है।
सूचना के मुताबिक कुपवी (शिमला) निवासी और एस्पायर इन्स्टीट्यूट शिमला में कार्यरत शिक्षक अर्जुन पंवार आज सुबह एंडोस्कोपी कराने IGMC पहुंचे थे। प्रक्रिया के बाद उन्हें एक डॉक्टर ने बेड पर आराम करने को कहा लेकिन तभी दूसरे डॉक्टर ने उन्हें आराम करने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें: 'एक भी मौत नहीं, 78 गिरफ्तार,' कोडीन पर SP को विधानसभा में घेर गए CM योगी
इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। वायरल वीडियो में डॉक्टर द्वारा मरीज के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोप लगाए जा रहे हैं।
मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।
'तू' कहने को लेकर हुई मारपीट
मरीज का कहना है कि डॉक्टर ने उनसे 'तू' कहकर बात की। उन्होंने कहा कि जब मैंने उनकी इस शब्द पर आपत्ति जताई और कहा कि जब मैं आपसे तहजीब से बात कर रहा हूं तो आप भी मुझसे तहज़ीब से बात कीजिए।
उन्होंने यह भी कहा कि जब मैंने उनसे कहा कि क्या आपके परिवार में भी लोग ऐसे ही बात करते हैं तो डॉक्टर साहब ने कहा कि अब तू पर्सनल हो रहा है और वह मुझे मारने लगे।
