भारत में हर साल सांप काटने से सैकड़ों मौतें होती हैं, हजारों लोग कई दिनों तक जिंदगी-मौत से जूझते हैं। PIB के आंकड़े बताते हैं कि भारत में कम से कम 30 से 40 लाख लोगों को सांप काटता है, करीब 50 हजार मौतें होती हैं। यह वैश्विक स्तर पर दुनिया में होने वाली मौतों का आधा हिस्सा है है। भारत में करैत और वाइपर जैसे सांप आज भी लोगों की जिंदगी के लिए चुनौती बने हुए हैं। अगर सांप काट ले और सही वक्त पर इलाज न मिले तो शारीरिक तौर पर कितना भी मजबूत आदमी क्यों न हो, उसकी मौत हो जाती है लेकिन मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में इसका ठीक उल्टा हुआ है। सांप के काटने से आदमी नहीं मरा, आदमी को काटकर सांप मर गया।

सचिन नागपुरे मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रहते हैं। गुरुवार सुबह उन्हें एक जहरीले सांप ने डंस लिया। हैरान करने वाली बात यह रही कि उन्हें काटते ही सांप मर गया। खुडसोड़ी गांव का यह किस्सा जिसने भी सुना, हैरान रह गया। आदमी तो खतरे से बाहर है लेकिन सांप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें: 1100 रुपये लेकर मंगलसूत्र खरीदने गए बुजुर्ग की कहानी वायरल क्यों हुई?

आदमी को सांप ने काटा, आदमी नहीं, सांप मर गया

सचिन नागपुरे की उम्र 25 साल है। पेशे से कार मैकेनिक सचिन सुबह किसी काम से अपने खेत गए थे। गलती से उन्होंने सांप के ऊपर ही पैर रख दिया। सांप ने उन्हें काट लिया। हैरान करने वाली बात यह है कि उन्हें काटने के महज 5 से 6 मिनट के भीतर खुद सांप ही तड़पकर मर गया।  मेडिकल साइंस में ऐसे बहुत कम मामले देखे गए हैं कि जब किसी को काटकर खुद सांप मर जाए। लगभग न के बराबर। 

फिर कैसे हुआ है अजूबा?

सचिन नागपुरे का मानना है कि वह ऐसी जड़ी-बूटियां खाते हैं, जिनकी वजह से उनका खून सांप के लिए जहरीला हो गया होगा। उन्होंने एक इंटव्यू में बताया है कि वह बीते 7 से 8 साल से चिड़चिड़ा, तुअर, आजन, करंजी, पिसुंडी और नीम जैसे पेड़ों की टहनियों से दांत मांजते हैं। हो सकता हो कि इन औषधियों की वजह से उनके खून में कुछ ऐसा तत्व हो जो सांप के लिए ही जहरीला हो गया हो।

यह भी पढ़ें: 'स्कर्ट वाली लड़कियों की फोटो भेजो', अखबार के विज्ञापन पर मचा बवाल

क्या आदमी को काटने पर सांप मर सकता है? 

वन विभाग के एक अधिकारी ने इस प्रकरण को दुर्लभ बताया है। रेंजर धर्मेंद्र बिसेन ने कुछ मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा है कि यह तो दुर्लभ मामला है। सांप बीमार रहा होगा या डंसते वक्त उसके जहर की थैली फटी होती है। सचिन के घरवालों ने सांप को पकड़कर रख लिया था। सिचन को भर्ती कराते वक्त, डॉक्टर को दिखाने के लिए वे सांप लेकर गए थे। सांप जहरीले किस्म का था।

केंद्रीय स्वास्थ्य जांच ब्यूरो (CBHI) की साल 2016-2020 में आई एक रिपोर्ट बताती है कि भारत में हर साल 3 लाख लोगो को सांप काटता है, कम से कम 2000 मौतें होती हैं। 

भारत में किन सांपों से ज्यादा है खतरा

  • कॉमन करैत
  • इंडियन कोबरा
  • रसेल वाइपर
  • सॉ स्केल्ड वाइपर