'10 रुपये वाला बिस्कुट' वाली रील से सोशल मीडिया स्टार बने शादाब जकाती ने अब अपनी लीगल टीम बना ली है। इसमें 4 वकील हैं। उन्होंने यह लीगल टीम तब बनाई है, जब कुछ दिन पहले ही अपनी एक रील को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। उन्हें कथित तौर पर एक अश्लील रील बनाने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।
अब अपनी लीगल टीम के साथ शादाब जकाती ने एक वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो की शुरुआत में शादाब जकाती अपनी आपत्तिजनक रील को लेकर माफी भी मांग रहे हैं। हालांकि, उनकी टीम के एक वकील कह रहे हैं कि अब शरारती तत्वों को पहले उनसे टकराना होगा।
यह भी पढ़ें-- पहली मंजिल पर SBI ब्रांच, ट्रॉली पर सीढ़ी रख चढ़ते रहे लोग, वायरल वीडियो
लीगल टीम क्यों बनाई?
लीगल टीम उन्होंने इसलिए बनाई है, क्योंकि हाल ही में अपनी एक रील को लेकर शादाब जकाती विवादों में आ गए थे। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था।
अब शादाब जकाती ने लीगल टीम के साथ एक वीडियो बनाया है। वीडियो की शुरुआत में शादाब जकाती कहते हैं, 'मैंने एक वीडियो बनाई थी, जिसमें मैंने अपनी बेटी से पूछा कि आप खूबसूरत हैं तो आपकी मां भी खूबसूरत होगी। ये तो बहुत अच्छा वीडियो था। मैंने प्रशंसा की है। लेकिन कुछ लोगों को वीडियो बुरी लगी तो मैंने उसे हटा दिया और सॉरी भी बोला है। अगर किसी को मेरी इस वीडियो से ठेस पहुंची या दिल दुखा है तो उसके लिए मैं सॉरी बोलता हूं।'
वीडियो में शादाब जकाती आगे कहते हैं, 'जैसा कल मेरे साथ केस हो गया था तो जो हमारा भारत का कानून है, उसके हिसाब से मैं चला। भारत के कानून से बड़ा कुछ भी नहीं है। जो मेरे अधिवक्ता भाई हैं, उन्होंने मेरा बहुत सपोर्ट किया। अगर आने वाले समय में कोई भी मेरे खिलाफ ऐसी कोई साजिश रचेगा तो ये मेरी लीगल टीम है।'
यह भी पढ़ें-- 'राम जी के 5 पिता थे...', धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर मचा बवाल
लीगल टीम ने दी धमकी!
इस वीडियो में शादाब जकाती के आसपास 4 वकील खड़े हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही शादाब जकाती अपनी बात रखते हैं, उनके बाद एक वकील बोलते हैं, 'कोई भी अगर शादाब भाई के विरुद्ध कार्रवाई करने की सोचेगा तो उसे पहले हमारी लीगल टीम से सामना करना पड़ेगा।'
वकील आगे कहते हैं, 'हर तरीके से शादाब भाई के साथ हैं। शादाब भाई का कॉन्टेंट हमेशा से अच्छा रहा है। नेकल दिल के इंसान हैं। इसका इन्हें कल बेनिफिट भी मिला। न्यायालय से भी बेनिफिट मिला है। इंशाअल्लाह आगे बी मिलता रहेगा।'
वह आगे धमकी भरे लहजे में कहते हैं, 'सामाजिक तत्वों को फिर मैं कहना चाहूंगा कि हमारी लीगल टीम पूरी तरह तैयार है। कोई शरारत करने की न सोचें। उसे पहले हमसे टकराना होगा। उसके बाद आगे का काम होगा।'
यह भी पढ़ें-- 'जब तक ब्राह्मण अपनी बेटी नहीं दे दे...' ऐसा बोलने वाले IAS संतोष वर्मा कौन हैं?
किस रील पर हुई थी आपत्ति?
शादाब जकाती कुछ महीने पहले तब चर्चा में आए थे, जब उनकी '10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का दिया जी?' वाली रील वायरल हो गई थी।
उनकी यह रील वायरल होने के बाद कई नामचीन हस्तियों ने उनके साथ यही रील बनाई थी। सबसे पहले रैपर बादशाह ने उनके साथ इस पर रील बनाई थी, जिसके बाद वह और ज्यादा पॉपुलर हो गए। इसके बाद रिंकू सिंह और भुवन बाम जैसे हस्तियों ने भी उनके साथ रील बनाई थी।
हालांकि, कुछ दिन पहले उनकी एक रील वायरल हुई, जिसमें वह एक दुकानदार बने थे। इस रील में उन्होंने डबल मीनिंग वाले शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिस पर बवाल हुआ।
इस रील में दुकानदार बने शादाब जकाती एक छोटी बच्ची से उनसे कुछ सामान लाती है और जब शादाब उससे पैसे मांगते हैं तो वह कहती है कि मम्मी से ले लीजिएगा। इसके बाद शादाब डबल मीनिंग वाले शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
