उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कथित तौर पर पुलिस को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। उनका यह वीडियो सुल्तानपुर में हुई संविधान अधिकार यात्रा के वक्त का है। 


वायरल वीडियो में संजय निषाद यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वे यहां तक ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं। 7 दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर और उनको गड्ढे में फिंकवाकर यहां तक पहुंचे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि एक महिला ने संजय निषाद से अपने खिलाफ दर्ज केस के बारे में बताया था, जिसके बाद उन्होंने मंच से ही कथित तौर पर पुलिस को धमकाया।

क्या कह रहे हैं संजय निषाद?

सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें संजय निषाद कह रहे हैं, 'यहां ऐसे ही नहीं पहुंचा हूं। सात दरोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर, उसे गड्ढे में फिंकवाकर, तब यहां पहुंचा हूं। जरूरत हुआ तो दरोगा के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।'

किसी निषाद को फर्जी केस में फंसाया तो...

संजय निषाद यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, 'अगर किसी निषाद को फर्जी केस में फंसाया तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। दरोगा ज्यादा ड्रामा करेगा तो दरोगा भी जेल जाएगा और उसे बेल भी नहीं मिलेगी।'


बताया जा रहा है कि उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके लोगों को फर्जी केस में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कथित तौर पर पुलिस वालों से कहा कि हमारे लड़कों के ऊपर से फर्जी केस हटाओ, नहीं तो आंदोलन किया जाएगा।

 

समाजवादी पार्टी ने साधा निशाना

संजय निषाद का वीडियो सामने आने के बाद सियासत भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं यूपी के DGP और गृह सचिव और मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि क्या यूपी पुलिस की ऐसी हालत हो गई है कि यह मंत्री पुलिस वालों का हाथ-पैर तुड़वा दिया है?'