बिहार में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच अब जुबानी जंग चुनावी सभाओं में खूब देखने को मिल रही है। दोनों के बीच मई 2025 से ही मुलाकात नहीं हुई है। दोनों एक एयरपोर्ट पर अचानक चुनाव प्रचार के दौरान टकराए तो लेकिन बात जरा भी नहीं हुई। तेज प्रताप यादव बनियान खरीद रहे थे, तभी तेजस्वी यादव अपने दल-बल के साथ एयर पोर्ट पर पहुंच गए। तेज प्रताप यादव पत्रकार समदीश भाटिया के साथ एक इंटरव्यू कर रहे थे। दोनों भाइयों के बीच मुलाकात तो हुई लेकिन किसी ने एक-दूसरे के साथ बातचीत की कोशिश नहीं की।
तेजस्वी यादव साफ-साफ कह चुके हैं कि पार्टी ही कार्यकर्ताओं के लिए माई-बाप है, पार्टी से बड़ा कोई नहीं है। वह महुआ में तेज प्रताप यादव के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार मुकेश रौशन के लिए वोट मांग चुके हैं। तेज प्रताप यादव उन्हें दुधमुहां बच्चा बता चुके हैं और कहा है कि उन्हें झुनझुना पकड़ा देंगे।
यह भी पढ़ें: 'दूध का दांत अभी नहीं टूटा है,' तेजस्वी यादव पर तेज प्रताप यादव का तंज
क्या हुआ जब आमने-सामने टकरा गए तेजस्वी और तेज प्रताप?
तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए एयरपोर्ट आए थे। उनके साथ ही समदीश भाटिया, अपने चैनल 'अनफिल्टर्ड बाय समदीश' के लिए इंटरव्यू रिकॉर्ड कर रहे थे। तेज प्रताप फैब इंडिया के शो रूम में जाते हैं और वहां खड़े अटेंडेंट से पूछते हैं, 'बंडी है बंडी?' समदीश मजाकिया लहजे में कहते हैं' तेज प्रताप कहते हैं कि नहीं, हम अपने लिए यह बंडी खरीद रहे हैं।
तभी तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी अपने स्टाफ के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं। तेजस्वी यादव बातचीत की पहल करते हैं। वह तेज प्रताप यादव की ओर देखते हुए समदीश भाटिया से सवाल करते हैं, 'शॉपिंग करा रहे हैं क्या भइया?' समदीश कहते हैं कि वह उन्हें गिफ्ट दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'RJD में वापसी के बजाय मौत चुनूंगा', पार्टी में वापसी पर बोले तेज प्रताप यादव
तेजस्वी यादव समदीश से कहते हैं कि आप बहुत लकी हैं। वह पूछते हैं कि ऐसा है क्या। जवाब में तेजस्वी यादव कहते हैं कि लग तो रहा है। इस दौरान तेज प्रताप यादव तेजस्वी यादव को देखते नजर आते हैं। तेजस्वी यादव से समदीश पूछते हैं कि कोई सवाल आप सजेस्ट कर रहे हैं क्या। तेजस्वी कहते हैं कि हम क्या सजेस्ट करेंगे। दोनों भाई एक-दूसरे को देखते हैं लेकिन मिलने नहीं आते हैं। तेज प्रताप यादव थोड़े असहज नजर आते हैं, देखते हैं फिर पीछे लौट जाते हैं।
यह भी पढ़ें: सेना में जाति की बात, राहुल गांधी किस ओर ले जाना चाहते हैं बिहार चुनाव?
तेज प्रताप यादव, तेजस्वी और जयचंद का किस्सा क्या है?
तेज प्रताप यादव एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं। तेजस्वी यादव अपने हेलीकॉप्टर में मुकेश सहनी और संजय यादव के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वहां मौजूद तेजस्वी यादव के निजी सचिव कहते हैं कि उधर तेजस्वी यादव का प्लेन है। तेज प्रताप यादव जवाब में कहते हैं कि तेजस्वी का नहीं है, तेजस्वी सवार है, तुम मेरी साइड हो या उनकी साइड। पीए जवाब में कहता है कि आपकी साइड। तेज प्रताप यादव कहते हैं कि तो मेरी चर्चा करो, उनकी नहीं। तेज प्रताप यादव कहते हैं कि उस प्लेन में जयचंद सवार हैं। समदीश भाटिया सवाल करते हैं कि कौन संजय यादव जयचंद हैं, तेज प्रताप यादव जवाब टाल देते हैं।
तेज प्रताप यादव का मानना है कि संजय यादव, तेजस्वी यादव को बरगला रहे हैं, उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल को हाइजैक कर लिया है। संजय यादव राज्यसभा सांसद हैं और तेजस्वी यादव के पुराने दोस्त हैं। कहा जाता है कि तेजस्वी यादव की रिब्रॉन्डिंग में संजय यादव का अहम रोल है। वह लालू के पुराने सहयोगियों को दरकिनार करके नई टीम तेजस्वी बना चुके हैं। तेज प्रताप खुद मानते हैं कि घर से और पार्टी से बाहर निकालने में संजय यादव की अहम भूमिका रही है।
