मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दिव्यांग युवक ने जनसुनवाई कर रहे अधिकारियों को जमकर सुनाया है। युवक का आरोप है कि उसे बैटरी साइकिल दिलाने के नाम पर 2 साल से घुमा रहे हैं, अभी तक किसी ने उसकी मांग पूरी नहीं की की है। युवक ने कहा है कि कलेक्टर, एक बैटरी साइकिल के लिए उसे दो साल से परेशान कर रहे हैं। 

दोनों पैरों से दिव्यांग एक युवक का नाम, अशफाक खान बताया जा रहा है। युवक का कहना है कि वह पिछले 2 साल से बैटरी वाली ट्राइसाइकिल के लिए कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा है, लेकिन आज तक उसे यह सहायता नहीं मिली। 

यह भी पढ़ें: 'कैसा कलेक्टर है ये...,' जनसुनवाई में शख्स ने लगाई अधिकारी को फटकार

कैसा कलेक्टर है ये..., जब जनसुनवाई में भड़का शख्स

युवक ने नाराजगी जताते हुए कहा, 'कैसा कलेक्टर है ये, 2 साल से चक्कर लगवा रहा है, 2 साल से परेशान कर रहा है, शर्म नहीं आ रही है। जब मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो ये जनता की क्या मदद करेंगे। दिव्यांग की सुनवाई नहीं कर रहे हैं तो किसकी मदद करेंगे।'

सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो

जनसुनवाई में युवक के गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवक ने रोते हुए कहा कि उसका हक सिर्फ कागजों-फाइलों तक ही क्यों सीमित रह जाता है? आखिर जिम्मेदारी किसकी है और कब तय होगी? सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। लोग दिव्यांग अधिकारों के लिए मदद मांग कर रहे हैं।  

 

यह भी पढ़ें: 282 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर की स्टंटबाजी, पुलिस ने पकड़ा तो मांगने लगा माफी 

भारत में दिव्यांगों के अधिकार क्या हैं? 

देश में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 दिव्यांगों को शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, पहुंच, गैर-भेदभाव और पूर्ण भागीदारी के अधिकार देता है। इसमें 21 प्रकार की दिव्यांगताओं को मान्यता दी गई है। दिव्यांगों के लिए सरकारी नौकरियों में 4 फीसदी आरक्षण, 6 से 18 साल तक की उम्र तक मुफ्त शिक्षा का प्रावधान है। सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से कुछ दूसरी योजनाओं का भी लाभ दिया जाता है। साइकिल वितरण कार्यक्रम भी इन्हीं योजनाओं का हिस्सा है।