सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर, कृष्णा की मौत की खबर सामने आई है। कृष्णा अपने शानदार फोटोशॉप और मीम क्रिएशन के लिए जाने जाते थे। कृष्णा मूल रूप से ओडिशा के थे, बाद में विशाखापट्टनम और हैदराबाद में रहने लगे थे। कृष्णा की मौत का कारण निमोनिया बताया जा रहा है। कृष्णा की मौत पर उनके फॉलोअर्स ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार भी कृष्णा के मजेदार मीम्स के दीवाने थे। कृष्णा ने अपनी कलाकारी से पीएम मोदी को भी हंसाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर कृष्णा के काम की तारीफ भी की थी।    


एक सोशल मीडिया यूजर के अनुसार, कृष्णा ने उन्हें मैसेज किया था कि उन्हें निमोनिया हो गया है और उनके फेफड़ों में पानी भर गया है। कृष्णा ने कहा कि उनकी सर्जरी होनी है। उन्होंने कहा था, 'अगर मैं बच गया तो यह चमत्कार होगा।' एक अन्य शख्स ने लिखा है कि बुधवार को उन्हें कृष्णा के भाई का मैसेज मिला, जिसमें बताया गया कि कृष्णा का निधन हो गया है।

 

यह भी पढ़ें- जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव?

क्या था मौत का कारण?

एक यूजर ने दुख जताते हुए लिखा, '@Atheist_Krishna के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। वह इस प्लेटफॉर्म पर सबसे अच्छे लोगों में से एक थे। 10 जुलाई को उन्होंने मुझे बताया कि वह बीमार हैं और उनका ऑपरेशन होना है। उन्हें निमोनिया हो गया था। उस समय, उन्होंने कहा था- अगर मैं इससे बच गया तो यह एक चमत्कार होगा।'

 

पीएम मोदी ने की थी तारीफ

कृष्णा ने साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मजेदार वीडियो बनाया था, जिसमें वह स्टेज पर नाचते दिख रहे थे। इस वीडियो को खुद प्रधानमंत्री ने गर्व के साथ X पर साझा किया था। पीएम मोदी ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, 'आप सभी की तरह, मुझे भी खुद को नाचते देखकर मजा आया। चुनाव के समय में ऐसी रचनात्मकता वाकई बहुत मजेदार है!'

 

अक्षय कुमार ने की थी तारीफ

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी कृष्णा की तारीफ की थी और कहा था कि उनके शानदार काम ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। अक्षय कुमार ने उन्हें साफ-सुथरे फनी कंटेंट के साथ अपना काम जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया था। उन्होंने कहा, 'मैंने आपका एक मीम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया और वह खूब हंसे। उन्होंने कहा ऐसे ही अपने साफ और क्रिएटिव कंटेंट से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते रहो। तुम्हें ढेर सारी दुआएं मिलेंगी। ऐसे ही आगे बढ़ते रहो।'

 

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया दुख

कृष्णा के निधन की खबर सुनकर लोग दुखी हैं। कई लोगों ने X पर कृष्णा के साथ अपनी यादें, आभार और संवेदनाओं को व्यक्त किया हैं। लोगों ने उन्हें न केवल उनके फनी कंटेंट के लिए याद किया, बल्कि उन इमोशनल हीलिंग के लिए भी याद किया जो उनकी एडिटिंग से मिलती थी। कुछ लोगों के रिएक्शन यहां दिए गए हैं। लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी कला को याद कर रहे हैं।