UGC NET के फॉर्म का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 7 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी करके UGC NET दिसंबर 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी है। अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) या फिर पीएचडी एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप इस परीक्षा को दे सकते हैं। इसके लिए आपको UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।


एनटीए ने जो आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है उसके अनुसार, UGC NET दिसंबर 2025 की परीक्षा देशभर में कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए छात्र परीक्षा केंद्रों की पसंद ऑनलाइन फॉर्म में भर सकते हैं। हालांकि, परीक्षा किस शहर में होगी इसका अंतिम फैसला एनटीए ही करेगा। यह परीक्षा 85 सब्जेक्ट्स में कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी सीबीटी मोड में होगी। इस परीक्षा में दो सेक्शन होंगे, दोनों दोनों सेक्शन में ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टिपल चॉइस सवाल होंगे। दोनों पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा।

 

यह भी पढ़ें-- दुनिया को शिक्षित करता था बिहार, अब टॉप 100 में नहीं है एक भी कॉलेज

 

जरूरी तारीखें

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत- 7 अक्टूबर, 2025
  • अप्लीकेशन की लास्ट डेट- 7 नवंबर, 2025 
  • फीस जमा करने की लास्ट डेट- 7 नवंबर, 2025 
  • करेक्शन विंडो- 10 नवंबर से 12 नवंबर, 2025

एग्जाम सिटी स्लिप की डेट, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डेट, रिकॉर्ड किए गए रिस्पॉन्स और आंसर-की जारी करने की डेट भी बाद में जारी की जाएगी। 

आधिकारिक नोटिफिकेशन

 

कैसे भरें फॉर्म?

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, यूजीसी-नेट दिसंबर 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके यूजरनेम और पासवर्ड जनरेट करें।
  • क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगइन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • एक बार फाइनल फॉर्म में अपनी डिटेल्स चेक कर लें।
  • इसके बाद पेमेंट पर क्लिक करने पेमेंट कर दें।
  • लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म की पीडीएफ डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें--  NIRF रैंकिंग में टॉप पर IIT मद्रास, JNU को कौन सा स्थान मिला?

फॉर्म

 

इस फॉर्म को भरने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1150 रुपये फीस जमा करनी होगी। वहीं, EWS, OBC (NCL) कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस जमा करनी होगी। SC/ST/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 325 रुपये फीस जमा करनी होगी। फीस जमा करते समय प्रोसेसिंग में कुछ समय लग सकता है। साथ ही कोशिश करें कि आप फीस यूपीआई के बजाय डेबिट कार्ड से जमा करें। 

कौन कर सकते हैं अप्लाई?

इस परीक्षा के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने UGC से मान्यता प्राप्त किसी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या इसके समकक्ष कोई और डिग्री की हो। इस डिग्री में जनरल और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के कम से कम 55 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। वहीं, SC/ST/OBC/PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह नंबर न्यूनतम 50 प्रतिशत होने चाहिए। इस परीक्षा में आप सिर्फ उसी सब्जेक्ट को चुन सकते हैं, जिसमें आपने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। परीक्षा के लिए कोई भी न्यूनतम या अधिकतम उम्र सीमा नहीं रखी गई है लेकिन अगर आप JRF के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो 1 जनवरी 2026 तक आपकी अधिकतम उम्र 30 साल हो सकती है। पोस्टग्रेजुशन के अंतिम साल में पढ़ाई कर रहे छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।