नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज रविवार शाम 5 बजे ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर रही है। कक्षा 6 और 9 में एडमिशन चाहने वाले छात्रों के लिए यह आखिरी मौका है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर रविवार शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

फॉर्म भरने के बाद फीस भरने का विकल्प एक दिन और खुला रहेगा। आवेदक 10 नवंबर रात 11.50 तक फीस जमा कर सकते हैं। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम ने साल 2026 के लिए 3 नए स्कूलों को जोड़ने का एलान किया है। नए स्कूल गोवा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हैं। 

यह भी पढ़ें: IELTS ही नहीं, विदेश में पढ़ाई के लिए दे सकते हैं ये परीक्षाएं

3 नए स्कूल कौन से हैं?

  • महाराष्ट्र: योगेश्वरी सैनिक स्कूल, अंबाजोगाई, बीड
  • गोवा: वडेम नगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वास्को
  • तमिलनाडु: श्री एसपीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नमक्कल  

आवेदन कौन कर सकता है?

  • 6वीं क्लास के लिए: 5वीं पास, उम्र 10-12 साल हो, (31 मार्च 2026 तक)
  • कक्षा 9: 8वीं पास, उम्र 13-15 साल हो (31 मार्च 2026 तक)

यह भी पढ़ें: विदेशी भाषा सीखें और बनाएं शानदार करियर, 12वीं के बाद करें ये कोर्स

आवेदन कैसे करें?

  • वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाएं
  • 'New Registration' पर क्लिक करें
  • ईमेल-मोबाइल से रजिस्टर करें
  • लॉगिन कर फॉर्म भरें
  • फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें
  • ऑनलाइन फीस भरें। कार्ड, UPI और नेट बैंकिंग की सुविधा रहेगी
  • फॉर्म चेक कर सबमिट करें, प्रिंटआउट लें

डायरेक्ट लिंक: AISSEE 2026 रजिस्ट्रेशन

जल्द करें आवेदन वरना चूक जाएंगे 

आखिरी समय में सर्वर डाउन हो सकता है, अभी आवेदन करें। ज्यादा जानकारी के लिए NTA की वेबसाइट चेक करें।