logo

ट्रेंडिंग:

विदेशी भाषा सीखें और बनाएं शानदार करियर, 12वीं के बाद करें ये कोर्स

विदेशी भाषा के जानकारों की मांग पिछले एक दशक में बहुत ज्यादा बढ़ गई है। 12वीं के बाद कोई विदेशी भाषा सीखकर आप भी लाखों कमा सकते हैं।

Career

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: FreePik

तेजी से बदलती दुनिया में नौकरियां भी बदल रही हैं। किसी जमाने में भाषा की खोज संचार के लिए हुई थी लेकिन आज के समय में भाषा सीख कर ही लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी करियर के बारे में सोच रहे हैं तो विदेशी भाषा सीखकर आप अपना करियर बना सकते हैं। 12वीं के बाद विदेशी भाषा सीखकर आप दुनियाभर में नौकरी पा सकते हो। मल्टीनेशनल कंपनी से लेकर सरकारी डिपार्टमेंट्स तक विदेशी भाषा के जानकारों की डिमांड पिछले कुछ समय में बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

 

भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और दुनिया की सबसे बड़ी मार्केट है, इसलिए तेजी से विदेशी कंपनियां अपना बिजनेस भारत में बढ़ा रही हैं। इसके चलते ही यहां विदेशी भाषा की भी मांग बढ़ी है। हिंदी, इंग्लिश के अलावा फ्रेंच, जर्मन, मैंडरिन (चीनी), कोरियाई और स्पेनिश भाषा की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। अगर आप 12वीं के बाद कोई विदेशी भाषा सीखते हैं तो आपके लिए इंटरनेशनल जॉब मार्केट में नौकरी के अवसर बढ़ जाते हैं।

 

यह भी पढ़ें-- B.Voc कोर्स क्या है; क्यों खास है यह कोर्स? सैलरी, जॉब सब कुछ जानिए

कौन सा कोर्स करें?

अगर आप विदेशी भाषा सीख कर नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको इसे किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ही सीखा होगा क्योंकि जब आप जॉब के लिए अप्लाई करोगे तो आपसे सर्टिफिकेट की मांग की जा सकती है। विदेशी भाषा सीखने के लिए अलग-अलग लेवल के सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं। विदेशी भाषा के सर्टिफिकेट में आमतौर पर 6 लेवल होते हैं, जिन्हें A1, A2, B1, B2, C1, और C2 में बांटा गया है। आप जिस भी फील्ड में नौकरी करना चाहते हैं उसके हिसाब से कोर्स चुन सकते हैं। इसके अलावा आप विदेशी भाषा में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और डिप्लोमा भी कर सकते हैं। देश में कई टॉप इंस्टीट्यूट ऐसे हैं जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं। 

JNU से कर सकते हैं पढ़ाई

दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कई तरह के लैंग्वेज कोर्स पढ़ाए जाते हैं। यहां पर अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी लेवल के कोर्स की पढ़ाई होती है। स्टूडेंट्स यहां पर जर्मन, रूसी, स्पेनिश, जापानी, कोरियन, चीनी जैसी भाषाएं सीख सकते हैं। अलग-अलग विदेशी भाषाओं के लिए यहां पर अलग-अलग स्कूल बने हुए हैं। 

 

दिल्ली यूनिवर्सिटी 6 विदेशी भाषाओं मे सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और एडवांस डिप्लोमा कोर्स कराती है। रशियन, क्रोएशियन, बल्गेरियन, चेक, हंगेरियन और पोलिश में आप डीयू से सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। देश में कई ऐसे संस्थान हैं जहां से आप सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें-- टीचर बनना है तो 12वीं के बाद करें यह कोर्स, बच जाएगा एक साल का समय

करियर के विकल्प

विदेशी भाषाओं की डिमांड आज के समय में बहुत ज्यादा बढ़ गई है और इसमें अलग-अलग तरह के करियर विकल्प युवाओं के पास रहते हैं। अगर आप विदेशी भाषा सीख लेते हैं तो आप ट्रांसलेटर, इंटरप्रेटर, कंटेंट राइटर, भाषा विशेषज्ञ और कस्टमर सर्विस एक्सपर्ट जैसी नौकरी कर सकते हैं। बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने से लेकर, ट्रैवल और टूरिज्म, मीडिया, एजुकेशन और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार जैसे क्षेत्रों में शानदार करियर विकल्प उपलब्ध हैं।

 

इसके साथ ही कई सरकारी विभाग जैसे विदेश मंत्रालय, अनुवाद विभाग और खुफिया एजेंसियां भी विदेशी भाषाओं के विशेषज्ञों की मांग करती हैं। डिजिटल मार्केटिंग, मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी अवसर लगातार बढ़ रहे है। इन सब के अलावा कई अंतराष्ट्रीय संस्थाएं और NGO भी समय-समय पर अलग-अलग भाषाओं के जानकारों के लिए नौकरी निकालते रहते हैं।

कितनी हो सकती है सैलरी?

सैलरी कितनी होगी यह सवाल हर किसी के दिमाग में रहता है क्योंकि सब ऐसी नौकरी ही करना चाहेंगे जहां अच्छा पैकेज मिलता हो। विदेशी भाषा सीखकर आप कितना कमा सकते हो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी भाषा की समझ कितनी अच्छी है और आप कितने अच्छे कम्युनिकेटर हैं। एक अनुमान के अनुसार, भारत में फॉरेन लैंग्वेज से जुड़ा काम करने वाला शख्स औसतन 5 से 6 लाख रुपये कमा लेता है।

 

यह भी पढ़ें-- 12वीं के बाद AI में बनाएं करियर, 6 महीने से 4 साल तक के बेस्ट कोर्स

 

अगर आप टूरिज्म इंडस्ट्री में जाते हैं तो घंटे के हिसाब से भी कमा सकते हैं। ट्रांसलेटर के तौर पर काम कर के भी महीना का 30 से 40 हजार रुपये असानी से कमा सकते हैं। मीडिया संस्थानों के साथ भी जुड़ना एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिसमें आपके अनुभव के आधार पर आप महीने के लाखों भी कमा सकते हो। अगर आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हो तो आपकी सैलरी और भी ज्यादा हो सकती है। 

Related Topic:#Career News#Jobs

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap