संजय सिंह, पटना। बिहार में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। चुनावी बाजी को उलट-पुलट करने के लिए दोनों गठबंधनों के स्टार प्रचारकों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। विरोधियों ने चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीमार बताने का भरपूर प्रयास किया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने 84 सभाएं कर विरोधियों की बोलती बंद कर दी। मुख्यमंत्री ने 11 सभाएं सड़क मार्ग से पहुंचकर कीं।
एनडीए और महागठबंधन के नेताओं ने प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर पर 72 करोड़ रूपये खर्च किए। बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 14 सभाओं को संबोधित किया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 11, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 24, केंदीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 13 सभाएं संबोधित की। उधर एनडीए में शामिल रामविलास आर के नेता और केंदीय मंत्री चिराग पासवान ने 186, हम के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने 32, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने 46 सभाओं को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: 5 हजार वोटों से कम था जीत-हार का अंतर, 20 सीटों पर है सभी की नजर
राहुल गांधी ने की 16 सभाएं
कांग्रेस ने भी इस बार चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीन सभाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 16, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने 13 सभाओं को संबोधित किया। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ जनसभाएं की हैं। उनके खाते में 183 जनसभाएं रही। उन्होंने 55 घंटे तक हेलीकॉप्टर पर उड़ान भरी। आरेजीड के ही कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दकी और प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने लगभग 50-50 सभाएं की हैं।
कुछ बाहुबली परिवार भी चुनाव मैदान में
दूसरे चरण के चुनाव में कुछ बाहुबली परिवार के सदस्य भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। नवादा का वारसलीगंज विधानसभा सीट हॉट सीट बना हुआ है। यहां दो बाहुबलियों के पत्नियों के बीच कड़ा मुकाबला है। बाहुबली अखिलेश सिंह की पत्नी अरुणा देवी (बीजेपी) और बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी (आरजेडी) आमने-सामने हैं। वर्तमान में अरुणा देवी वारसलीगंज की विधायक हैं। आडजेडी के उम्मीदवार अनीता देवी मुंगेर से लोकसभा का चुनाव भी लड़ी थीं। चुनाव में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह विजयी हुए थे।
यह भी पढ़ें: हाई प्रोफाइल है दूसरे चरण का चुनाव, 12 मंत्रियों की किस्मत का होगा फैसला
नवादा से विभा देवी जेडीयू उम्मीदवार
उधर जेडीयू ने नवादा से राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है। राजबल्लभ पर नाबालिग से रेप का गंभीर आरोप लगा था। कोर्ट ने उन्हें आरोप मुक्त कर दिया। जेल से बाहर आने के बाद वे जेडीयू में शामिल हो गए। अब उनकी पत्नी चुनाव मैदान में दो-दो हाथ करने को तैयार है। नवीनगर से बाहुबली आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद चुनाव लड़ रहे हैं। चेतन पहले आडजेडी में थे। नीतीश कुमार के बहुमत परीक्षण के दौरान वे पाला बदलकर जेडीयू में आ गए। इधर बेलागंज से बाहुबली सांसद सुरेंद्र यादव के पुत्र विश्वनाथ यादव का मुकाबला जेडीयू प्रत्याशी से होना तय है।
पहले से 16 बाहुबलियों की किस्मत EVM में कैद
पहले चरण के चुनाव में 16 बाहुबली प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। अब रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। बाहुबली प्रत्याशी के नाम- मोकामा से अनंत सिंह, मोकामा से सूरजभान की पत्नी वीणा देवी, दानापुर से रीतलाल यादव, बाढ़ से लल्लू मुखिया, कुचायकोट से अमरेंद्र पांडेय, रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा, मांझी से प्रभुनाथ सिंह का बेटा रणधीर, बनियापुर से प्रभुनाथ सिंह का भाई केदारनाथ, संदेश से अरुण यादव का बेटा दीपू, संदेश से बालू माफिया राधाचरण, मटिहानी से बोगो सिंह, एकमा से धूमल सिंह, लालगंज से मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी, शाहपुर से विशेश्वर ओझा का बेटा राकेश, तरारी से सुनील पांडेय का बेटा और ब्रह्मपुर से हुलास पांडे हैं।
