'बिग बॉस 19' में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने हाल ही में नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो शेयर किया है। नॉमिनेशन टास्क के दौरान मालती और तान्या मित्तल के बीच में पंगा हो जाता है। मालती टास्क के दौरान तान्या को थप्पड़ मार देती हैं।

 

शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मालती को उनकी इस हरकत के लिए घर से बाहर कर देना चाहिए। 

 

यह भी पढ़ें - पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की लव स्टोरी कैसे हुई थी शुरू? पढ़िए

क्या मालती ने तान्या को मारा थप्पड़?

प्रोमो में बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि आप जिसको भी नॉमिनेट करना चाहते हैं उसके चेहरे पर स्टैंप लगाएंगे। प्रणित ने अमाल को नॉमिनेट किया। शहबाज ने तान्या को और अमाल ने गौरव खन्ना को नॉमिनेट किया। तान्या मालती के चेहरे की जगह पर होंठ पर स्टैंप लगाती हैं और कहती हैं कि मुझे नहीं लगता है कि वह आगे जाना डिजर्व करती हैं। मालती तान्या को थप्पड़ मार देती हैं।

 

 

यह थप्पड़ सच में मारा है या मजाक में। इसके बारे में क्लियरिटी नहीं है। वहीं, अमाल तान्या को बदतमीज बुलाते हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'अगर मालती ने थप्पड़ मारा है तो उन्हें बाहर जाना चाहिए।' दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'तान्या को चेहरे पर लगाना चाहिए।' तीसरे व्यक्ति ने लिखा, 'शायद मालती पहले से जानती थी इसलिए उसने अपने होंठ अंदर की तरफ बंद कर लिए थे।' 

 

यह भी पढ़ें- 'तू मेरी मैं तेरी...' का टीजर रिलीज, कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री ने जीता दिल

 

इस हफ्ते घर से कुनिका सदानंद बाहर हो गई हैं। उनके एलिमिनेशन से घरवालों को शॉक लगा था। अब शो अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। शो का फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा।