बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 89 साल के धर्मेंद्र को 10 नवंबर की सुबह अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की स्पेशल टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल धर्मेंद्र की हालत ठीक बताई जा रही है लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री में चिंता का माहौल बना हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि धर्मेंद्र जी का निधन हो गया है। हालांकि, उनकी बेटी ईशा देओल ने इन दावों को खारिज किया है। ईशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर बताया कि धर्मेंद्र जी की हालत धीरे-धीरे ठीक हो रही है।

 

धर्मेंद्र को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें आबजर्वेशन वार्ड में रखा गया है। परिवार ने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए और धर्मेंद्र के स्वास्थ्य की कामना की जाए। 

 

यह भी पढ़ें- कौन हैं 'मकड़ी' की श्वेता बसु? 'महारानी' में रोशनी भारती बनकर लूटी लाइमलाइट

हेमा मालिनी ने दी जानकारी

धर्मेंद्र के बेटे और एक्टर सनी देओल और बॉबी देओल, बहू तान्या देओल, पोते करण और राजवीर देओल सोमवार को अस्पताल पहुंचे। इसके अलावा  सलमान खान और शाहरुख खान ने भी अस्पताल पहुंचकर धर्मेंद्र से मुलाकात की।

 

वहीं, धर्मेंद्र की पत्नी और सांसद हेमा मालिनी भी पूरे समय उनके साथ मौजूद रहीं। हेमा मालिनी ने 10 नवंबर 2025 के दिन रात में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'मैं सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने धरम जी की सेहत के लिए चिंता जताई है। वह अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं और डॉक्टर लगातार ध्यान रख रहे हैं। आप सभी से निवेदन है कि उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें।' 

 

यह भी पढ़ें- इमरान-यामी की हक बॉक्स ऑफिस पर छाई, 'जटाधरा' और 'द गर्लफ्रेंड' का कैसा रहा हाल?

धर्मेंद्र को क्यों कराया गया भर्ती?

1 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ महसूस होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया था। वह ICU में हैं और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल के एक कर्मचारी ने पुष्टि की है कि धर्मेंद्र जी को सांस संबंधी परेशानी हुई थी।

परिवार और सितारों की प्रतिक्रियाएं

  • हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'धरम जी अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में हैं। डॉक्टर लगातार देखरेख कर रहे हैं। कृपया सभी उनके जल्द ठीक होने की दुआ करें।'
  • सनी देओल की टीम ने बयान जारी करते हुए कहा, 'धर्मेंद्र जी की तबीयत अब ठीक हैं। अफवाहों पर ध्यान न दें। परिवार सभी से प्राइवेसी की अपील करता है।'
  • एक्टर रितेश देशमुख और पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भी उनके जल्दी स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।