logo

ट्रेंडिंग:

इमरान-यामी की हक बॉक्स ऑफिस पर छाई, 'जटाधरा' और 'द गर्लफ्रेंड' का कैसा रहा हाल?

7 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर 'हक', 'द गर्लफ्रेंड' और 'जटाधरा' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। आइए जानते हैं तीनों फिल्मों में से किस ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है?

haq and the girlfriend poster

हक और द गर्लफ्रेंड पोस्टर, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

नवंबर महीने के पहले हफ्ते में यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक', सोनाक्षी सिन्हा की थ्रिलर हॉरर 'जटाधरा' और रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये तीनों ही अलग-अलग जोनर की फिल्म है।

 

'हक' एक ऐतिहासिक केस पर आधारित है। वहीं, 'जटाधरा' एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है जबकि 'द गर्लफ्रेंड' एक रोमांटिक मूवी है। 'जटाधरा' को तेलुगू के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। आइए जानते हैं तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की?

 

यह भी पढ़ें- 800 का पॉपकॉर्न, 400 की कोल्डड्रिंक; महंगा सामान बेचने के पीछे की वजह जानिए

किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी?

हक

यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी शाहबानो केस पर आधारित है। पहली बार दोनों कलाकार साथ में काम कर रहे हैं। फिल्म ने पहले दिन 1. 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने तीन दिनों में भारत में 5. 1 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 7.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म में यामी ने शाहबानो और इमरान ने अबास का किरदार निभाया है। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है।

जटाधरा

तेलुगू सुपर नैचुरल थ्रिलर फिल्म जटाधरा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म में सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म से सोनाक्षी ने तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। फिल्म में सोनाक्षी ने पिशाचिनी का रोल प्ले किया है। फिल्म ने तीन दिनों में 3.13 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का निर्देशन वकेंट कल्याण और अभिषेक जैसवाल ने किया है। दर्शकों ने फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिया है।

 

यह भी पढ़ें- 'शो तो वापस लाऊंगा', समय रैना वापस ला रहे हैं 'इंडियाज गॉट लेटेंट 2'

द गर्लफ्रेंड

रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रश्मिका के काम को दर्शकों ने पसंद किया है। फिल्म ने तीन दिनों में 6. 80 करोड़ का बिजनेस किया है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा बिजनेस करेगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap