बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनकी उम्र 89 साल हैं। देओल परिवार के लिए मुश्किल समय है। परिवार के लोगों ने फैंस से अपील की है कि लोग धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। उनकी तबीयत स्थिर हैं और वह इलाज का जवाब दे रहे हैं।
उनसे मिलने के लिए लगातार परिवार के लोग और दोस्त अस्पताल पहुंच रहे हैं। पुलिस ने ब्रीच कैंडी अस्पताल की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। धर्मेंद्र से मिलने के लिए उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल पहुंची थीं। अब सनी देओल अपने पिता से मिलने पहुंचे हैं। सनी के साथ उनके बेटे करण और राजवीर भी थे। वे दोनों भी अपने दादा से बहुत प्यार करते हैं। सभी के चेहरे पर मायूसी और चिंता दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें- 'माफ नहीं कर सकते', धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर फैलाने पर भड़कीं हेमा मालिनी
आंसू पोंछते नजर आए बॉबी देओल
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो है जिसमें वह अपनी गाड़ी में रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह अपने आंसू पोछते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लोग धर्मेंद्र की खराब तबीयत से जोड़ रहे हैं लेकिन यह सच नहीं है। बॉबी का यह वीडियो जरीन खान के प्रेयर मीट का है। इस वीडियो में वह बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो को देखने के बाद फैंस इमोशनल हो गए थे।
धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे सितारे
धर्मेंद्र से मिलने के लिए गोविंदा, शाहरुख खान, सलमान खान, अमीषा पटेल समेत कई सितारे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। अमीषा अस्पताल से निकलते समय काफी भावुक नजर आ रही थीं। वहीं, कॉमेडियन भारती सिंह ने कहा था कि धर्मेंद्र जी के साथ हम सबकी दुआएं हैं। उन्हें कुछ नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- 'लड़कों को बदनाम करना फैशन है', एक्स वाइफ को धोखा देने के आरोप पर बोले अभिषेक
कैसी है धर्मेंद्र की तबीयत?
धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने कहा था कि पापा रिकवरी कर रहे हैं। आप सभी लोग उनके लिए दुआ करें। साथ ही प्राइवेंसी का सम्मान करें। रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ हो रही हैं।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस' का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
