धनुष और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तेरे इश्क में' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया है। टीजर रिलीज होते ही दर्शक इस फिल्म की तुलना रांझणा से कर रहे हैं।

 

पहली बार धनुष और कृति सेनन साथ में काम कर रहे हैं। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है। आनंद एल रॉय इस बार जुनूनी लव स्टोरी लेकर आए हैं जिसकी छोटी सी झलक टीजर में देखने को मिली है। धनुष और आनंद एल रॉय ने इससे पहले साथ में 'रांझणा' और अतरंगी रे में साथ काम किया था। धनुष की यह तीसरी हिंदी फिल्म है।

 

यह भी पढ़ें- धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र पर लगाया चीटिंग का आरोप, शो में खोला राज

'तेरे इश्क में' का धमाकेदार टीजर रिलीज

टीजर की शुरुआत कृति सेनन से होती हैं जो हल्की के गेटअप में नजर आती हैं। वहीं, धनुष के चेहरे पर चोटों के निशान नजर आते हैं और आंखों में गुस्सा दिखता है और कहते हैं, 'अपने बाप को जलाने गया था बनारस सोचा तेरे लिए गंगाजल लेते आऊं। नई जिंदगी शुरू कर रही हैं पुराने पाप तो धो लें।' इसके बाद कृति और धनुष के बीच का लव हेट रिलेशनशिप दिखाया जाता है। आखिर में धनुष कृति से कहते हैं, 'शंकर करें तेरा बेटा हो, तुझे पता चले जो इश्क करते हैं वह भी किसी के बेटे होते हैं।'

 

 

यह भी पढ़ें- किलविश से गीता विश्वास तक, कहां गायब हैं 'शक्तिमान' के ये कलाकार?

 

टीजर ने आते ही धमाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इस टीजर पर अपना जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। टीजर के म्यूजिक से लेकर डायलॉग्स तक ने दर्शकों का दिल लिया है। यह फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सोशल मीडिया पर लोगों ने दिया रिएक्शन

एक व्यक्ति ने लिखा, 'धनुष को इस अवतार में पहले नहीं देखा। टीजर बहुत ही दमदार और इमोशनल है। यह फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचा देगी।' दूसरे व्यक्ति ने लिखा, कृति सेनन कमाल लग रही हैं।

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो धनुष की फिल्म Idli Kadai सिनेमाघरों में आज रिलीज हुई है। इस फिल्म में धनुष के साथ नित्या मेनन मुख्य भूमिका में हैं।