मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है। इस सीरीज के पिछले दोनों पार्ट्स को लोगों ने खूब पसंद किया है। सीरीज में एक बार फिर डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) के किरदार में नजर आ रही हैं। सीरीज में शेफाली के साथ रसिका दुग्गल, हुमा कुरैशी, सयानी गुप्ता, राजेश तैलंग, केली दोरजी, मीता वशिष्ठ और अंशुमान पुष्कर मुख्य भूमिका में हैं। 

 

इस सीरीज का निर्देशन तनुज चोपड़ा ने किया है। इस बार की हाईलाइट हुमा कुरैशी हैं जिन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया है। आइए जानते हैं यह क्राइम थ्रिलर सीरीज दर्शकों को कैसी लगी?

 

यह भी पढ़ें- मां बदलने के बदला दीपिका का नजरिया, 8 घंटे काम करने पर दिया जवाब

'दिल्ली क्राइम सीजन 3' स्टोरीलाइन

इस सीरीज की कहानी शुरुआत डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) से होती है जो हथियारों से भरे ट्रक का पीछा करती है लेकिन उस ट्रक में उन्हें दर्जन भर कम उम्र की लड़कियां मिलती हैं। ऐसे में वर्तिका इस रैकेट को पकड़ने के लिए दिल्ली पहुंचती है। दूसरी तरफ एक महिला मासूम बच्ची नूर को गंभीर परिस्थिति में एम्स के बाहर छोड़कर चली जाती है। इस केस की छानबीन एसीपी नीति सिंह (रसिका दुग्गल) कर रही होती है। 

 

इन दोनों केस के तार बड़ी दीदी (हुमा कुरैशी) से जुड़ते हैं। डीआईजी वर्तिका और एसीपी नीति सिंह दीदी को कैसे पकड़ते हैं? कौन है यह बड़ी दीदी? कैसे लड़कियों की तस्करी होती है? इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी। सीरीज की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। आइए जानते हैं दर्शकों को यह सीरीज कैसे लगी?

 

यह भी पढ़ें- नीली साड़ी वाली अभिनेत्री की AI से बनी डीपफेक फोटोज वायरल, कौन हैं वह?

 

दर्शकों को कैसी लगी सीरीज?

 

 

 

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर सीरीज को लेकर दर्शकों की अपनी राय है। कुछ लोगों का कहना है कि सीरीज में हुमा कुरैशी ने कमाल कर दिया है। बड़ी दीदी के किरदार में उन्होंने जीत लिया है। कुछ लोगों का कहना है इस सीरीज के तीसरे पार्ट को बनाने की जरूरत नहीं थी। कुछ लोगों का कहना है कि सीरीज में शेफाली शाह और हुमा का काम अच्छा है लेकिन कहानी को गहराई और गंभीरता से नहीं दिखाया गया है।