क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने की अटकलों के बीच स्मृति के पिता की हेल्थ को लेकर एक नया अपडेट आया है। पिता की सेहत में सुधार के बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को 25 नवंबर की सुबह सर्वहित हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई। फिलहाल परिवार की ओर से शादी को लेकर कोई बयान नहीं आया है।
23 नवंबर को स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनको सांगली के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि उनका इरादा साफ है। वह पहले अपने पिता को ठीक देखना चाहती हैं और फिर शादी करना चाहती हैं। पलाश और स्मृति की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी।
यह भी पढ़ें- क्या पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को दिया धोखा? शादी टालने की असली वजह आई सामने
पिता खतरे से बाहर
हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि श्रीनिवास की हालत अब पूरी तरह से स्टेबल है और वह खतरे से बाहर हैं। एंजियोग्राफी में किसी भी तरह का कोई ब्लॉकेज नहीं दिखा। इसके बाद स्मृति के परिवार को भी राहत मिली।
आपको बता दें कि जब से स्मृति के पिता भर्ती हुए हैं तब से उनकी पलाश से शादी टाल दी गई है। शादी की तारीख से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक दोनों में से किसी भी परिवार की ओर से सामने नहीं आया है।
पलाश भी हुए एडमिट
पिता के एडमिट होने के बाद पलाश को भी सांगली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक मेडिकल सेंटर में शिफ्ट किया गया। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि वह अभी हॉस्पिटल में भर्ती हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। पलाश की मां ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि पलाश स्मृति के पिता के बहुत करीब हैं और जब वह बीमार पड़े तब उसने फैसला किया कि जब तक वह ठीक नहीं हो जाते, तब तक उन्हें शादी की रस्में नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की लव स्टोरी कैसे हुई थी शुरू? पढ़िए
पलाश की मां अमिता ने बताया, 'जब से हल्दी हुई है, हमने उसे बाहर नहीं जाने दिया। रोते-रोते उसकी तबीयत बहुत खराब हो गई। उसे 4 घंटे हॉस्पिटल में रखना पड़ा। IV ड्रिप चढ़ी, ECG और दूसरे टेस्ट हुए जिसमें सब नॉर्मल आया लेकिन स्ट्रेस बहुत है।'
आपको बता दें कि स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी से संबंधित सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। इसके बाद ही अटकलें लगाई जा रही थी सब कुछ ठीक नहीं है। स्मृति और पलाश ने 2019 में डेटिंग शुरू की थी। दोनों ने अपने रिश्ते की बात बहुत लंबे समय तक छिपाई। पांच साल पूरा होने के बाद जुलाई 2024 में दोनों ने एनिवर्सरी की तस्वीर पोस्ट करके अपने रिश्ते का खुलासा किया।
