बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार के बाद बुधवार को उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई लेकिन घर लौटने के अगले ही दिन उनके बेटे और ऐक्टर सनी देओल का गुस्सा मीडिया पर फूट पड़ा। जुहू स्थित देओल परिवार के घर के बाहर लगातार भीड़ लगाए बैठे फोटोग्राफर्स पर सनी देओल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आपके घर में मां-बाप हैं, आपके घर में बच्चे हैं, शर्म नहीं आती? सनी देओल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कुछ गालियां भी दे डालीं।

 

धर्मेंद्र पिछले 2 दिनों से ज्यादा समय तक अस्पताल में भर्ती थे। उनकी सेहत को लेकर परिवार पहले से ही मानसिक तनाव में था। ऐसे में बार-बार मीडिया की मौजूदगी ने देओल परिवार की परेशानी बढ़ा दी। सनी देओल की नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने हाथ जोड़कर मीडिया से दूरी बनाए रखने की अपील की है।

 

यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा ने सबके सामने चूम लिया रश्मिका का हाथ, वीडियो वायरल

मीडिया के सामने क्या बोले सनी देओल?

धर्मेंद्र की सेहत को लेकर देओल परिवार पिछले कुछ दिनों से भावनात्मक रूप से काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है। बार-बार प्राइवेसी की अपील करने के बावजूद फैंस और फोटोग्राफर्स लगातार घर के बाहर भीड़ लगाए हुए हैं। 13 नवंबर को सनी देओल खुद बाहर आए और मीडिया के सामने हाथ जोड़कर बोले, 'क्या आपके घर में मां-बाप हैं, आपके घर में बच्चे हैं... शर्म नहीं आती?' मीडिया से परेशान होकर सनी देओल ने अपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल कर दिया। 

 

इससे एक दिन पहले, यानी 12 नवंबर को धर्मेंद्र को अस्पताल से घर लाया गया था। इसके बाद देओल परिवार की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें लोगों और मीडिया से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की गई। 

 

यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र को मिली अस्पताल से छुट्टी, घर पर होगा इलाज; परिवार ने कहा- शुक्रिया

 

देओल परिवार ने मीडिया से अपील करते हुए कहा, 'धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वह घर पर आराम करेंगे। हम मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि वे किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और उनके और परिवार के निजी समय का सम्मान करें। हम सबका प्यार, दुआएं और शुभकामनाएं धर्मेंद्र जी की अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए हमेशा बनी रहें। कृपया उनका सम्मान करें, क्योंकि वह आप सभी से बहुत प्यार करते हैं।'

धर्मेंद्र की घर वापसी पर क्या बोलीं हेमा मालिनी?

धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने मूवी क्रिटिक सुभाष के. झा से बात करते हुए कहा, 'यह मेरे लिए आसान वक्त नहीं था। धरमजी की सेहत हमारे लिए बड़ी चिंता का विषय रही। उनके बच्चे रातभर जागते रहे। मैं खुद कमजोर नहीं पड़ सकती क्योंकि मुझ पर बहुत सी जिम्मेदारियां हैं लेकिन हां, अब जब वह घर वापस आ गए हैं तो हमें सुकून मिला है। वह जिन लोगों से प्यार करते हैं, उनके बीच रहना उन्हें अच्छा लगता है। बाकी सब भगवान के हाथ में है। कृपया हमारे लिए दुआ करें।'