अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की फाइलों की जांच का आदेश दिया है। यह जांच जेफरी एप्सटीन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कथित संबंधों को लेकर की जाएगी। माना जा रहा है कि ट्रंप ने जेफरी एपस्टीन के साथ अपने कथित संबंधों से ध्यान भटकाने के लिए इस जांच का आदेश दिया है।


ट्रंप ने ट्रुथ सोशल से कहा कि वह अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी और FBI से जेफरी एपस्टीन और बिल क्लिंटन के बीच संबंधों की जांच करने के लिए कहेंगे। उन्होंने क्लिंटन की सरकार में वित्त मंत्री रहे लैरी समर्त, लिंक्डइन के फाउंडर रीड हॉफमैन और जेपी मॉर्गन समेत और भी कई लोगों का नाम लिया है।


उन्होंने दावा करते हुए लिखा, 'रिकॉर्ड बताते हैं कि इन लोगों और कई दूसरे लोगों ने अपनी जिंदगी का लंबा समय एपस्टीन के साथ और उसके 'आइलैंड' पर बिताया है।'

 

यह भी पढ़ें-- 'कितनी पत्नियां हैं...', ट्रंप के सवाल पर सीरियाई राष्ट्रपति ने क्या कहा?

ध्यान भटकाने के लिए जांच का आदेश?

ट्रंप ने इस जांच का आदेश तब दिया है, जब हाल ही में जेफरी एपस्टीन के ढेरों ईमेल सार्वजनिक किए गए थे। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इन ईमेल में 1,600 से ज्यादा बार ट्रंप का जिक्र किया गया था।

 


पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जेफरी एपस्टीन के कथित संबंधों की जांच पर डेमोक्रेट पार्टी ने सवाल उठाए हैं। डेमोक्रेट नेताओं का कहना है कि अपने साथ संबंधों से ध्यान भटकाने के लिए ट्रंप ने यह आदेश दिया है। 


अमेरिका की हाउस ओवरसाइट कमेटी के प्रमुख डेमोक्रेट रॉबर्ट गार्सिया ने कहा कि ट्रंप, जेफरी एपस्टीन के साथ उनके संबंधों के बारे में हमारे सामने आए नए सवालों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

 


हालांकि, ट्रंप ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'एपस्टीन एक डेमोक्रेट था और वह डेमोक्रेट की समस्या है, रिपब्लिकन की नहीं।' उन्होंने आगे कहा, 'वे उसके बारे में सब जानते हैं। ट्रंप के साथ अपना समय बर्बाद मत करो। मुझे देश चलाना है।'

 

यह भी पढ़ें-- अमेरिका का सबसे लंबा शटडाउन ऐसे हुआ खत्म, ट्रंप बोले- 'भूलना नहीं अमेरिकियों'

बिल क्लिंटन और एपस्टीन के कथित संबंध

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन कई बार जेफरी एपस्टीन के साथ कथित संबंधों को लेकर फंस चुके हैं। उन पर कई बार जेफरी एपस्टीन के साथ संबंधों के आरोप लगे हैं। हालांकि, क्लिंटन ने दावा किया है कि उन्हें एपस्टीन के कारनामों के बारे में नहीं पता था।


आरोप लगते रहे हैं कि बिल क्लिंटन ने कई बार जेफरी एपस्टीन के साथ प्राइवेट जेट में सफर किया था। हालांकि, उन पर कभी कोई गलत काम करने का आरोप नहीं लगा है।


न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ईमेल में जेफरी एपस्टीन ने खुद कहा था कि क्लिंटन उनके 'आइलैंड' पर कभी नहीं आए थे।


क्लिंटन के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'ईमेल साबित करते हैं कि बिल क्लिंटन ने कुछ नहीं किया और न ही उन्हें कुछ पता था। बाकी सब शोर-शराबा है, जिसका मकसद सिर्फ ध्यान भटकाना है।'