सऊदी अरब में मदीना के पास सोमवार को एक बस और डीजल टैंकर की टक्कर में कम से कम 42 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में ज्यादातर भारतीय नागरिक हैं। भारत से लोग उमरा करने मदीना गए थे। ज्यादातर हैदराबाद से बताए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि उनकी संवेदनाएं, पीड़ित परिवार के साथ हैं।
तेलंगाना सरकार ने कहा कि अधिकारी रियाद में भारतीय दूतावास से संपर्क कर रहे हैं। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली के अधिकारियों को अलर्ट किया है और दूतावास के साथ मिलकर काम करने को कहा है। अधिकारियों ने अभी मरने वालों के नाम नहीं बताए। जांच जारी है।
सीएम रेवंत रेड्डी ने विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास के अधिकारियों से इस घटना के संबंध में जानकारी मांगी है। उन्होंने जरूरी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव के रामकृष्ण राव ने दिल्ली में कॉर्डिनेशन सचिव गौरव उप्पल से बात की है।
विदेश मंत्री ने कहा- भारतीय दूतावास पीड़ितों के संपर्क में
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'मदीना गए भारतीय यात्रियो की मौत से दुखी हूं। दूतावास के अधिकारी अपने नागरिकों को पूरा सहयोग दे रहे हैं। जिन परिवारों को क्षति पहुंची है, उनसे संपर्क किया जा रहा है। हमारी संवेदानाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों, यही कामना है।'
यह भी पढ़ें: 'अल्लाह ताला जल्दी ठीक करें', मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद के लिए की दुआ
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रियाद दूतावास से किया संपर्क
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया है। उनके कार्यालय की तरफ से कहा गया, 'मुख्यमंत्री ने सऊदी अरब में भारतीय तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के साथ हुई भीषण दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है। मक्का से मदीना जाते समय यह हादसा हुआ है। हैदराबाद के लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी जानकारी का आदेश दिया है।'
हेल्पलाइन नंबर क्या है?
सरकार ने एक हेल्पलाइन और कंट्रोल यूनिट बनाया है। अगर आपके परिजन हादसे में घायल हुए हैं या उनसे जुड़ी जानकारी आप हासिल करना चाहते हैं तो कंट्रोल यूनिट में कॉल कर सकते हैं। हादसे से संबंधित जानकारी के लिए परिजन कंट्रोल रूम में फोन कर सकते है।
- +91 79979 59754
- +91 99129 19545
हैदराबाद के सांसद असुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा है?
सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मक्का से मदीना जा रहे 42 हज यात्री एक बस में सवार थे जिसमें आग लग गई। मैंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास में मिशन के DCM अबू माथेन जॉर्ज से बात की। उन्होंने मुझे भरोसा दिया कि वे मामले की जानकारी जुटा रहे हैं।'
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और यात्रियों का विवरण रियाद दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा किया है। मैं केंद्र सरकार, खासकर विदेश मंत्री एस जयशंकर से गुजारिश करता हूं कि वे लाशों को भारत वापस लाएं और अगर कोई घायल हुआ है तो यह तय करें कि उसे सही इलाज मिले।'
यह भी पढे़ें: तेलंगाना में 'मुस्लिम टोपी' पर क्यों गरमाई सियासत? PM मोदी का भी आ गया नाम
हादसे पर क्या कह रहे हैं परिजन?
हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद तहसीन के घरवाले भी हादसे में मारे गए हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार के सात सदस्य सऊदी अरब गए थे। वे पिछले हफ्ते सऊदी अरब गए थे। हम केंद्र सरकार से शवों को भारत लाने का अनुरोध करते है। वे मक्का से मदीना जा रहे थे। हम सऊदी जा रहे हैं।'
