वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद पिछले कई दिनों से बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रयागराज के एक मुस्लिम युवक सूफियान ने मदीना में दुआ मांगी है। सूफियान सऊदी अरब के मदीना शहर में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। सूफियान ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। सूफियान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूफियान प्रयागराज के प्रतापपुर के रहने वाले हैं।
वायरल वीडियो में सूफियान प्रेमानंद के स्वास्थ्य की बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होने कहा, 'अल्लाह ताला उन्हें जल्दी स्वस्थ करेंगे।' सूफियान पहले भी सोशल मीडिया पर प्रेमानंद के भजन और प्रवचन की तारीफ कर चुके हैं।
सूफियान ने वीडियो में क्या कहा?
वीडियो में सूफीयान ने मोबाइल स्क्रीन पर प्रेमानंद की फोटो दिखाते हुए कहा कि जब उन्हें प्रेमानंद की तबियत खराब होने की खबर मिली, तो उन्होने मदीना में खिजरा के दौरान उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी है।
वीडियो में सूफियान ने कहा, 'महाराज जी के लिए मैं अपनी हर ताकत लगाने को तैयार हूं। वह सच्चे और नेक इंसान हैं, हमेशा भलाई की बात करते हैं। मुझे उम्मीद है कि अल्लाह ताला उन्हें जल्दी स्वस्थ करेंगे।'
सूफियान को मिली धमकियां
सूफियान ने बताया कि उनका दिल हमेशा से प्रेमानंद महाराज की भलाई के लिए धड़कता रहा है। वह चाहते हैं कि महाराज जी जल्द स्वस्थ होकर अपने प्रवचन शुरू करें। हालांकि, वीडियो पोस्ट करने के बाद उन्हें धमकियां मिलीं और अपशब्द भी कहे गए लेकिन उन्होंने वीडियो हटाने से इनकार कर दिया।
सूफियान ने यह भी बताया कि हरम शरीफ में जियारत करते समय उन्होंने रोजे रसूल के समय भी प्रेमानंद के लिए दुआ मांगी है। उनका मानना है कि धर्म चाहे कोई भी हो, सबसे जरूरी है इंसानियत और अच्छाई और प्रेमानंद ऐसे ही सच्चे इंसान हैं।