दिल्ली में 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की शुरुआत हो चुकी है। इस फेयर को लेकर हर साल लोग काफी उत्साहित रहते हैं। इस बार की थीम 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' है। वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने इस व्यापार मेले का उद्घाटन किया है। यह मेला दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से लगा हुआ है और 27 नवंबर तक चलेगा। यह व्यापार मेला 14 दिनों का है।

 

ट्रेड फेयर में 12 विदेशी कंपनियों ने हिस्सा लिया है। व्यापार मेले की शुरुआती 5 दिन बिजनेस कैटेगरी के लिए लोगों के लिए हैं। 19 नवंबर से इस मेले को आम लोगों के लिए खोला जाएगा। अगर आप भी ट्रेड फेयर जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जानें टिकट की कीमत?

 

यह भी पढ़ें- सर्दी में गर्म या ठंडे, किस पानी से नहाने से सेहत को होता है नुकसान?

टिकट की कीमत

  • बिजनेस टिकट की कीमत 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 500 रुपये है जो बिजनेस वाले दिनों में ही मान्य होगी। बिजनेस वीकडेज पर बच्चों की टिकट 150 रुपये होगी और बिजनेस वीकेंड पर बच्चों की टिकट 200 रुपये होगी।
  • 19 से 27 नवंबर तक वयस्कों की टिकट 80 रुपये और बच्चों की 40 रुपये है
  • आप ट्रेड फेयर की टिकट दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्परेशन (DMRC) से भी खरीद सकते हैं।
  • फेयर देखने का समय सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक है। शाम 5.30 बजे के बाद फेयर में एंट्री नहीं मिलेगी।
  • बुजुर्गों और विकलांगों के लिए फेयर बिल्कुल फ्री है। ऐसे लोगों को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा और उन्हें एंट्री मिल जाएगी।
  • विजटर्स टिकट की बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट से भी कर सकते हैं।
  • आप फेयर की टिकट दिल्ली मेट्रो के 45 चयनित स्टेशन या दिल्ली मेट्रो के साराथी से खरीद सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें- कॉफी पीने से कम होता है एट्रियल फिब्रिलेश का खतरा, स्टडी में दावा  

वेबसाइट से कैसे खरीद सकते हैं टिकट?

  • आपको सबसे पहले indiatradefair.com वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद ‘Buy Tickets for IITF 2025’ के लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
  • ओटीपी डालकर नंबर वेरिफाई करें।
  • आपके नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • इसके बाद आपको टिकट की कैटेगरी का चयन करना है और फिर पेमेंट कर दें।