भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से मिसाइल और ड्रोन के मलबे की बरामदगी की खबरें सामने आई हैं। 7 से 10 मई के बीच कई क्षेत्रों में ऐसे मलबे पाए गए, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। यह तनाव दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' और पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाइयों के चलते और गहरा गया है। इन हालातों में ड्रोन और मिसाइल मलबे की रिकवरी काफी अहम मानी जा रही हैं। पढ़ें, पाकिस्तान के हमलों के बाद कहां-कहां से हुई मिसाइल और ड्रोन की रिकवरी।

 

हरियाणा, सिरसा

सिरसा के खजाखेड़ा गांव के खेतों में फतह-2 मिसाइल के अवशेष मिले, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम (बराक-8) ने 9 मई को हवा में ही नष्ट कर दिया। वायुसेना ने मलबे को अपने कब्जे में ले लिया है।

 

पंजाब  होशियारपुर 
होशियारपुर के घगवाल गांव, दसूहा के पास, चीनी निर्मित PL-15E मिसाइल का मलबा 7 मई  को बरामद किया गया। यह मिसाइल पाकिस्तान द्वारा दागी गई थी और भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे नष्ट कर दिया था। 

 

यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने न्यूज़ चैनलों के 'सायरन' बजाने पर लगाई रोक

 

गुरदासपुर की वीडियो 

गुरदासपुर के छिछरा गांव में आज सुबह यहां एक विस्फोट की आवाज सुनी गई। इंस्पेक्टर जसविंदे पाल सिंह ने कहा, 'यह सुबह करीब 4.45 बजे हुआ। कोई नुकसान नहीं हुआ है। सेना के अधिकारियों सहित सभी अधिकारी यहां आ गए हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे यहां न आएं और इकट्ठा न हों। मैं उनसे घर पर रहने की अपील करता हूं। एक विस्फोट हुआ था, हमने एक आवाज सुनी।'

 

हिमाचल प्रदेश: पंजाब के पठानकोट के पास स्थित कांगड़ा जिले के दमताल गांव में खोखली जमीन पर एक प्रोजेक्टाइल मलबा मिला है। पुलिस का कहना है, 'कुछ देर पहले यहां एक धमाका सुना गया था। इसके बाद हम यहां पहुंचे। हमने इलाके को सुरक्षित कर लिया है। विशेषज्ञ ही बता पाएंगे कि यह क्या है।'

 

पंजाब, बठिंडा 
बठिंडा में पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा बरामद किया गया, जो 7-8 मई की रात को हमले के दौरान नष्ट हुआ।

 

पंजाब, अमृतसर 
मुगलानी कोट गांव के एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद हुआ, जिसे भारतीय सेना ने 9 मई को नष्ट किया था।

 

जम्मू-कश्मीर, उधमपुर
उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा बरामद किया गया, जो भारी गोलीबारी के बाद 9 मई को नष्ट हुआ। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा इलाके के एक गांव में तुर्की का कामिकेज ड्रोन बरामद हुआ। पाकिस्तान नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है।

 

राजस्थान, बाड़मेर
बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र में गिड़ा गांव के एक खेत में 10 मई को सुबह-सुबह एक मिसाइल का मलबा मिला। इसका मलबा अभी जांच के अधीन है। 

 

पंजाब, फिरोजपुर
फिरोजपुर के खाई गांव में 9 मई को चार ड्रोन दागे गए, जिनमें से दो को वायु रक्षा प्रणाली ने नष्ट किया। बाकी दो ड्रोन एक घर पर गिरे, जिससे आग लग गई और एक परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। मलबा बरामद किया गया।

 

जम्मू-कश्मीर (अन्य क्षेत्र) 


7 से 9 मई के हमलों के बाद जम्मू और बारामूला सहित कई क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल के मलबे बरामद किए गए।  इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों पर निशाना साधने वाले ड्रोन शामिल थे, जिन्हें भारत ने नष्ट किया।

 

यह भी पढ़ें: टेरिटोरियल आर्मी: धोनी से सचिन तक हैं अधिकारी, सेना के लिए खास क्यों?

 

भारत की डिफेंस सिस्टम: भारत के S-400, आकाश, और बराक-8 जैसे उन्नत वायु रक्षा सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोनों को प्रभावी ढंग से नष्ट किया, जिसके कारण मलबा कई स्थानों पर देखने को मिला।

 

पाकिस्तानी हमले: पाकिस्तान ने 7-9 मई के बीच श्रीनगर, अवंतीपुरा, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जलंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई, और भुज सहित 26 स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें ज्यादातर नाकाम कर दिया गया। बता दें कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने मलबे को इकट्ठा करके यह साबित करने की कोशिश की कि हमले पाकिस्तानी क्षेत्र से किए गए थे। मलबे में तुर्की और चीनी निर्मित ड्रोन और मिसाइलें शामिल थीं।