logo

ट्रेंडिंग:

गृह मंत्रालय ने न्यूज़ चैनलों के 'सायरन' बजाने पर लगाई रोक

मंत्रालय ने कहा कि मीडिया न्यूज़ चैनल कम्युनिटी अवेयरनेस के अलावा अपने कार्यक्रमों में हवाई हमले के दौरान बजने वाले सायरन को बजाने से बचें।

Sirens sounds

Photo Credit- PTI

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को सभी मीडिया न्यूज़ चैनलों को लगभग फटकार लगाते हुए कड़ी सलाह जारी की है। मंत्रालय ने कहा कि मीडिया न्यूज़ चैनल कम्युनिटी अवेयरनेस के अलावा अपने कार्यक्रमों में हवाई हमले के दौरान बजने वाले सायरन को बजाने से बचें।

 

 

शिक्षित करने के लिए कार्यक्रम करें

 

केंद्र सरकार ने नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 1968 की धारा 3 (1) (W) (I) का हवाला देते हुए कहा कि सभी मीडिया चैनलों से अनुरोध है कि वे लोगों को शिक्षित करने के अलावा अपने कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा हवाई हमले के सायरन की आवाज का इस्तेमाल करने से बचें।

 

लोगों की संवेदनशीलता कम हो सकती है

 

सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि सायरन के लगातार इस्तेमाल से हवाई हमले के सायरन के प्रति लोगों की संवेदनशीलता कम हो सकती है और लोग इसे मीडिया चैनलों द्वारा वास्तविक हवाई हमलों के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले नियमित मामले के रूप में गलत समझ सकते हैं।

 

उत्तेजना पैदा करने के लिए सायरन की आवाज का इस्तेमाल

 

बता दें कि पिछले कई दिनों से देश के प्राइवेट न्यूज़ चैनल अपने कार्यक्रमों में उत्तेजना पैदा करने के लिए लगातार हवाई हमलों के दौरान इस्तेमाल होने वाले 'सायरन' की आवाज को बजा रहे हैं। कई बार कोई ब्रेकिंग न्यूज़ आने पर भी चैनल सायरन बजा रहे हैं। न्यूज़ चैनल की इन हरकतों को देखते हुए कई लोगों ने आवाज उठाई थी।

Related Topic:#India Pak Clash

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap