भारत और पाकिस्तान के बीच मई 2025 में हुई सैन्य झड़प ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह है अमेरिका की एक आधिकारिक रिपोर्ट, जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि चार दिन चले इस संघर्ष में पाकिस्तान ने भारत पर सैन्य सफलता हासिल की। यह रिपोर्ट अमेरिकी संसद (कांग्रेस) के लिए बनी एक स्वतंत्र संस्था ‘यूएस-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन’ की सालाना रिपोर्ट का हिस्सा है।
कांग्रेस पार्टी ने इस रिपोर्ट को मोदी सरकार के लिए एक और 'राजनयिक झटका' बताया है और सवाल उठाया है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय इस रिपोर्ट के खिलाफ अमेरिका से कड़ा विरोध दर्ज करेंगे? कांग्रेस के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार पोस्ट करके इस पूरे मामले को उठाया।
यह भी पढ़ेंः दुबई एयर शो में बड़ा हादसा, फ्लाइट डिस्प्ले के दौरान तेजस प्लेन क्रैश
उन्होंने लिखा, 'अमेरिकी संसद द्वारा गठित स्वतंत्र कमीशन की रिपोर्ट में साफ लिखा है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने भारत पर ‘सैन्य सफलता’ हासिल की। यह रिपोर्ट भारत के लिए पूरी तरह अस्वीकार्य है। ऊपर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से दावा किया है कि उन्होंने ही भारत पर 350% टैरिफ की धमकी देकर यह जंग रुकवाई। कल भी उन्होंने सऊदी अरब के साथ मीटिंग में यह बात दोहराई। ट्रंप यह दावा अब 61वीं बार कर चुके हैं!'
जयराम रमेश ने ट्रंप का एक छोटा वीडियो भी शेयर किया जिसमें वे यह बात कहते दिख रहे हैं।
अमेरिकी रिपोर्ट में क्या है?
करीब 800 पन्नों की इस सालाना रिपोर्ट के पेज नंबर 108-109 पर ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र है। रिपोर्ट में लिखा है कि अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले (जिसमें 26 आम नागरिक मारे गए थे) को रिपोर्ट ने 'विद्रोही हमला' (insurgent attack) कहा है, जबकि भारत इसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमला मानता है।
इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया कि मई 2025 में 7 से 10 मई तक चले चार दिन के सैन्य संघर्ष में पाकिस्तान ने चीन के हथियारों और खुफिया मदद का इस्तेमाल किया और दोनों देशों ने 50 साल में पहली बार एक-दूसरे के काफी अंदर तक हमले किए।
रिपोर्ट का सबसे विवादास्पद वाक्य यह रहा कि 'पाकिस्तान ने भारत पर चार दिन की इस जंग में सैन्य सफलता हासिल की। इससे चीनी हथियारों की ताकत दुनिया के सामने आई।'
रिपोर्ट आगे कहती है कि भले ही इसे चीन-पाकिस्तान की 'प्रॉक्सी वॉर' कहना थोड़ा बढ़ा-चढ़ाकर हो, लेकिन चीन ने इस मौके का फायदा उठाकर अपने हथियारों का प्रचार किया और भारत के साथ अपनी सीमा तनाव में फायदा उठाने की कोशिश की।
कांग्रेस का हमला
जयराम रमेश ने लिखा, 'प्रधानमंत्री जी ट्रंप के 60 झूठे दावों पर अब तक चुप रहे। अब अमेरिकी संसद की आधिकारिक रिपोर्ट भी पाकिस्तान की जीत बता रही है। क्या प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रालय इसका विरोध करेंगे? यह भारत की कूटनीति के लिए एक और गहरा झटका है।'
क्या था ऑपरेशन सिंदूर
अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था। भारत ने इसके लिए पाकिसतान को जिम्मेदार ठहराया और मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। चार दिन तक दोनों तरफ गोलीबारी, ड्रोन हमले और मिसाइलें चलीं। भारत ने कहा था कि उसने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। वहीं पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारतीय हमलों को नाकाम कर दिया और कई भारतीय ड्रोन-विमान मार गिराए।
यह भी पढ़ें: ओरी का ड्रग्स सिंडिकेट में आया नाम, अब होगी पूछताछ, कैसे फंस गए?
तब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीच-बचाव का दावा किया था और कहा था कि उन्होंने भारत पर भारी आर्थिक पाबंदियों की धमकी देकर युद्ध रुकवाया। भारत सरकार ने ट्रंप के इस दावे को कभी स्पष्ट रूप से खारिज नहीं किया था, जिस पर विपक्ष आज भी सवाल उठाता रहा है।
