सोशल मीडिया पर मशहूर ओरहन अवत्रामानी उर्फ़ ओरी (Orry) इस समय काफी मुश्किल में फंस गए हैं। मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने उन्हें एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है, जिसमें कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम का गैंग भी जुड़ा हुआ है।

 

दरअसल, हाल ही में UAE से भारत लाए गए एक ड्रग तस्कर मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने मुंबई और दुबई में कई लग्जरी रेव पार्टियां आयोजित की थीं। इन पार्टियों में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे, फिल्मी हस्तियां और कुछ नेता भी शामिल हुए थे।

 

यह भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED ने फाइल की चार्जशीट, मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

नामचीन लोग थे शामिल

पुलिस कोर्ट में दिए बयान के मुताबिक, इन पार्टियों में दाऊद इब्राहिम की मृत बहन हसीना पारकर का बेटा, ओरी (Orry), नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धांत कपूर, फिल्म प्रोड्यूसर अब्बास-मस्तान, रैपर लोका और NCP नेता जीशान सिद्दीकी शामिल थे।

 

यह तस्कर फरार ड्रग किंगपिन सलीम डोला का करीबी है, जो दाऊद गैंग का अहम सदस्य माना जाता है। पुलिस का कहना है कि अभी जांच की शुरुआत है और ये सारे दावे सही हैं या नहीं, इसकी पुष्टि बाकी है। पहले ओरी से पूछताछ होगी, उसके बाद बाकी सेलेब्रिटीज और नेताओं को बुलाने का फैसला लिया जाएगा।


गुरुवार को ओरी की तरफ से उनका प्रतिनिधि ANC के पास पहुंचा और कहा कि ओरी अभी शहर से बाहर हैं, 25 नवंबर के बाद वो पूछताछ में शामिल हो पाएंगे। पुलिस जल्द ही उन्हें नई तारीख बताएगी।

 

यह भी पढ़ें: नाले में तैरती मिली बिना सिर और हाथों वाली लाश, जांच जारी

2002 से चल रहा है मामला

यह पूरा मामला 2022 से चल रहा है। उस समय वर्ली के एक शख्स से 1.19 लाख रुपये का मेफेड्रोन (MD ड्रग) बरामद हुआ था। बाद में कई और ड्रग तस्कर पकड़े गए। मार्च 2024 में सांगली जिले में एक बड़ा मेफेड्रोन बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, जो सलीम डोला और उसके बेटे ताहे के नाम से चल रहा था।

 

अब तक UAE से सलीम डोला का बेटा ताहे, उसका रिश्तेदार और अब मोहम्मद सलीम शेख को भारत लाया जा चुका है। ये लोग कोकीन, MDMA, चरस, हशीश और मेफेड्रोन जैसे खतरनाक ड्रग्स का बड़ा नेटवर्क चला रहे थे।