गुरुवार दोपहर सेक्टर 82 के पास एक नाले में एक महिला का बिना सिर और हाथों वाला शव तैरता हुआ मिला। पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और की गई होगी और शव को टुकड़ों में काटकर यहां फेंका गया।
पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे सड़क साफ कर रहे एक सफाई कर्मचारी ने शव देखा और तुरंत पास के पुलिस चौकी को सूचना दी। सेक्टर 82 पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: वोटिंग से पहले मैथिली ठाकुर ने ऐसा क्या किया कि मच गया बवाल?
पुलिस कर रही जांच
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। तीन टीमें बनाई गई हैं जो महिला को पहचानने में लगी हैं। अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।'
पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी ताकि कोई सुराग मिल सके। पुलिस का कहना है कि हत्या दूसरे जगह हुई होगी और धड़ को नाले में फेंक दिया गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच जारी है।
पहले भी हुई है घटना
इस तरह की घटनाएं नोएडा में पहले भी हो चुकी हैं। ये घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती हैं क्योंकि पहचान छिपाने के लिए अपराधी सिर और हाथ काट देते हैं। मार्च 2023 में नोएडा के सेक्टर-8 में नाले में एक क्षत-विक्षत हालत में लाश मिली थी।
यह भी पढ़ें: बिहार: प्रशांत किशोर को झटका, मुंगेर से JSP उम्मीदवार BJP में हुए शामिल
पुलिस ने लाश के टुकड़ों को इकट्ठा करके पोस्ट मॉर्टम कराया। इसी तरह से 2020 में नोएडा के ही सेक्टर 19 में बुजुर्ग महिला की लाश मिली थी। बाद में जांच में पता चला कि करीब एक हफ्ते पहले वह महिला अपने घर से गायब हो गई थी।