logo

ट्रेंडिंग:

बिहार: प्रशांत किशोर को झटका, मुंगेर से JSP उम्मीदवार BJP में हुए शामिल

जन सुराज पार्टी के मुंगेर सीट से उम्मीदवार संजय सिंह ने चुनाव से पहले ही पाला बदल लिया है। उन्होंने बुधवार को बीजेपी ज्वॉइन कर ली।

sanjay singh

संजय सिंह बीजेपी में शामिल हो गए। (Photo Credit: Social Media)

बिहार में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है। बिहार में पहले फेज की 121 सीटों पर वोटिंग शुरू होने से पहले ही बुधवार को उनकी पार्टी का एक उम्मीदवार बीजेपी में शामिल हो गया। मुंगेर सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार रहे संजय सिंह बुधवार को बीजेपी में आ गए। मुंगेर सीट पर गुरुवार को वोटिंग हो रही है। 


बीजेपी में आने के बाद उन्होंने मुंगेर से एनडीए उम्मीदवार कुमार प्रणय को अपना समर्थन दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ भी की।

 

यह भी पढ़ें-- LIVE: बिहार की 121 सीटों पर वोटिंग आज, इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

बीजेपी में आने के बाद क्या बोले संजय सिंह?

जन सुराज छोड़कर बीजेपी में आने के बाद संजय सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने अभूतपूर्व विकास किया है। मुझे विश्वास है कि एनडीए के शासन में बिहार का और विकास होगा।' 


संजय सिंह ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि एनडीए भारी अंतर से यह चुनाव जीतेगा।


हालांकि, संजय सिंह अकेले ऐसे नेता नहीं है जिन्होंने चुनाव से पहले पाला बदला है। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पीरपैंती से बीजेपी के मौजूदा विधायक ललन पासवान भी पार्टी का टिकट न मिलने से नाराज होकर आरजेडी में शामिल हो गए हैं।

 

यह भी पढ़ें-- PRS की चेतावनी- महिलाओं को कैश देने वाली योजनाओं से राज्यों पर बढ़ रहा बोझ

पहले फेज की हो रही है वोटिंग

बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले फेज में 121 सीटों के लिए गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में कुल 3.75 करोड़ वोटर्स हैं। पहले फेज में 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें नीतीश सरकार के 16 मंत्री भी शामिल हैं। इसके बाद दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap