LIVE NOW
बिहार LIVE: खत्म हुआ पहले फेज का मतदान, 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत वोटिंग
बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो फेज में वोटिंग होनी है। पहले फेज में 121 सीटों के लिए गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं। पहले फेज में नीतीश सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत का फैसला भी आज होगा।

बिहार में 121 सीटों पर होगी वोटिंग। (Photo Credit: Khabargaon)
चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 60.13% मतदान हुआ है। 18 जिलों में से, बेगूसराय में सबसे ज़्यादा 67.32% मतदान हुआ, उसके बाद गोपालगंज में 64.96% और मुज़फ़्फ़रपुर में 64.635% मतदान हुआ। पटना ज़िले में 55.02% मतदान हुआ। यह चरण दोनों गठबंधनों में शामिल छोटी पार्टियों के लिए बेहद अहम है।
भाकपा (माले) जिन 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उनमें से 10 इसी चरण में आती हैं, जिनमें से छह सीटें उसके पास हैं। एनडीए में, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने जिन 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से 10 पहले चरण में हैं। एनडीए के पास इन 10 सीटों में से सिर्फ़ एक है। लोजपा (रालोद) के सीटों के बंटवारे ने एनडीए के सहयोगियों, खासकर जेडीयू में असंतोष पैदा कर दिया था।
इस चरण में कई शीर्ष नेता मैदान में हैं, जिनमें विपक्ष के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार सरकार में बीजेपी और जेडीयू के एक दर्जन से ज़्यादा मंत्री, जिनमें उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हैं, शामिल हैं।
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद, जिन्हें उम्मीद है कि उनके छोटे बेटे और उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव अगली सरकार बनाएंगे, ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए 'रोटी' की तुलना की है। लखीसराय से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे उप-मुख्यमंत्री सिन्हा ने दावा किया कि उनके काफिले की एक कार पर राजद समर्थकों ने अति पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को 'डराने' की कोशिश में हमला किया।
बिहार चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानें:-
Live Updates
November 06, 19:00
मशीन सील करते अधिकारी
वोटिंग मशीन सील करने की प्रक्रिया जारी
https://twitter.com/PTI_News/status/1986416699663655059
November 06, 17:24
झूठी अफवाह फैलायी जा रही- तेज प्रताप
राबड़ी देवी से मुलाकात पर तेज प्रताप ने कहा, 'ये झूठी अफ़वाहें कौन फैला रहा है कि मैं उनसे मिला था? जब से घर छोड़ा है, न मां से मिला हूं, न पापा से'
https://twitter.com/PTI_News/status/1986363511535272204
November 06, 17:13
क्या बोले अखिलेश यादव
इस बार, युवाओं ने ठान लिया है कि रोज़गार देने वाला मुख्यमंत्री चुना जाएगा। जनता ने इस बार भाजपा को पूरी तरह से हटाने का मन बना लिया है।
https://twitter.com/PTI_News/status/1986372580027343145
November 06, 16:26
3 बजे तक 53.77 प्रतिशत वोटिंग
दोपहर तीन बजे तक 53.77 प्रतिशत वोटिंग हुई।

November 06, 15:50
नाव पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे लोग
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है, पटना जिले के दानापुर दियारा के स्थानीय लोगों ने मतदान केंद्रों तक पहुंचने और बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डालने के लिए नावों का इस्तेमाल किया। दानापुर दियारा, पटना जिले में स्थित दानापुर शहर के आसपास का एक बाढ़-प्रवण नदी क्षेत्र है। दानापुर दियारा, दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और भाजपा ने इस सीट से राम कृपाल यादव को मैदान में उतारा है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने रीत लाल रॉय को मैदान में उतारा है।

November 06, 15:45
पेट्रोलिंग करता हुआ पुलिस जवान
शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए गोपालगंज में पेट्रोलिंग करता हुआ पुलिस का जवान
https://twitter.com/PTI_News/status/1986363862653063537
November 06, 15:41
नालंदा में कोलंबिया का शिष्टमंडल
कोलंबिया का शिष्टमंडल नालंदा जिले के मॉडल पोलिंग बूथ को विजिट करते हुए
https://twitter.com/PTI_News/status/1986367009597362314
November 06, 15:19
खान सर ने बताया किन मुद्दों पर वोट डालें
खान सर ने वोट डालते हुए कहा कि लोगों को अपने प्रत्याशी को दिमाग में रखकर वोट डालना चाहिए और एजुकेशन, विकास, हेल्थकेयर, रोजगार और सुरक्षा के मुद्दों को दिमाग में रखकर वोट डालना चाहिए। वोट काफी पावरफुल चीज है। उन्होंने युवाओं से वोट करने की अपील की।
https://twitter.com/ANI/status/1986368313195401352
November 06, 14:38
डिप्टी सीएम की कार पर पथराव
पहले फेज की वोटिंग के दौरान डिप्टी सीएम और लखीसराय से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की कार पर पथराव हुआ है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, विजय सिन्हा जब अपनी विधानसभा के खोरियारी गांव पहुंचे तभी उनकी कार को घेर लिया गया और लोगों ने 'मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए गोबर और पत्थर फेंक दिए। आरजेडी समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगा है। इसके बाद डिप्टी सीएम ने कार में बैठकर ही एसपी को फोन लगाया और उन्हें कायर बताया।
#WATCH | #BiharElection2025 | RJD supporters surrounded Deputy CM and BJP candidate from Lakhisarai constituency, Vijay Kumar Sinha's car, hurled slippers, pelted stones and cow dung and chanted "Murdabad", as he visited Khoriari village in his constituency. The Deputy CM spoke… pic.twitter.com/jkKl98Hkyz
— ANI (@ANI) November 6, 2025
November 06, 14:01
1 बजे तक 42 फीसदी वोटिंग
बिहार में वोटिंग ने अब रफ्तार पकड़ ली है। चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक 42.31 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। बेगूसराय, गोपालगंज और लखीसराय में 46 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है।

November 06, 13:18
RJD के आरोपों पर क्या बोली EC
बिहार में पहले फेज की वोटिंग जारी है। इस बीच आरजेडी ने कई पोलिंग बूथ में जानबूझकर बिजली काटने का आरोप लगाया। आरजेडी ने आरोप लगाया कि जिन बूथों में महागठबंधन मजबूत है, वहां वोटिंग धीमी करने के लिए जानबूझकर बिजली काटी जा रही है। चुनाव आयोग ने इन आरोपों को निराधार और भ्रामक बताया है।
यह आरोप पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। बिहार में सभी मतदान केन्द्रों पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। ऐसे भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है। https://t.co/4ZAErlSTt5
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) November 6, 2025
November 06, 11:46
11 बजे तक लगभग 28% हुई वोटिंग
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक बिहार में 27.65% वोटिंग हो चुकी है। बेगूसराय, गोपालगंज और लखीसराय में 30 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े चुके हैं।

November 06, 11:11
नीतीश कुमार ने भी डाला वोट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वोट डाल दिया है। उन्होंने बख्तियारपुर में बने पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।
बिहार विधानसभा चुनाव, 2025 के दौरान बख्तियारपुर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। pic.twitter.com/1lmiGeOkEY
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 6, 2025
November 06, 11:05
यहां 20 साल में पहली बार हो रही वोटिंग
बिहार की एक जगह ऐसी भी है जहां 20 साल में पहली बार वोटिंग हो रही है। यह मुंगेर जिले के भीम बंद का नक्सल प्रभावित गांव है। एक स्थानीय ग्रामीण ने कहा, '20 साल में पहली बार वोट देकर अच्छा लग रहा है। अब हम शांति से रह रहे हैं। यहां सरकारी सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। हमें पिछले कुछ सालों से मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है। हम जंगल में शांति से रह रहे हैं।'
#WATCH | Munger, Bihar | Voting takes place for the first time after 20 years in the Naxal-affected area of Bhimband
— ANI (@ANI) November 6, 2025
A local villager says, "We are feeling very good. I am very happy that all of you came here... I am feeling very good (to have voted here for the first time in… pic.twitter.com/kRkAITzmuj
November 06, 10:37
तेज प्रताप यादव ने डाला वोट
जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने भी वोट डाल दिया है। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट जरूरी है। उन्होंने कहा कि माता-पिता का आशीर्वाद अलग जगह है और जनता मालिकों का आशीर्वाद अलग जगह है।
#BiharElection2025 | Patna | Jan Shakti Janata Dal's national president and candidate from Mahua assembly constituency, Tej Pratap Yadav, says," The people of Bihar must cast their vote. Every vote is important...The blessings of parents hold a special place, and the blessings of… pic.twitter.com/oFMN1mNmIB
— ANI (@ANI) November 6, 2025
November 06, 09:56
9 बजे तक कितनी वोटिंग?
बिहार में पहले फेज की 121 सीटों पर वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक बिहार में 13.13% वोटिंग हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा 15.27% वोटिंग सहरसा जिले में हुई है।

November 06, 09:55
वोट डालने के लिए निकले नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वोट डालने के लिए अपने घर से निकल चुके हैं। नीतीश कुमार बख्तियारपुर में बने पोलिंग बूथ में अपना वोट डालेंगे।
VIDEO | Bihar Elections 2025: CM Nitish Kumar leaves from his residence in Patna to cast his vote. He will cast his vote at Manju Sinha Project Girls' Higher Secondary School, Bakhtiarpur.#BiharElections2025 #BiharElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/Z9HhhvXoBh
November 06, 07:06
सम्राट चौधरी ने भी डाला वोट
डिप्टी सीएम और तारापुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने भी वोट डाल दिया है। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। तेजस्वी यादव के 18 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेने के दावे पर सम्राट चौधरी ने कहा, 'सपना देखने वाले को कोई दिक्कत नहीं।'
VIDEO | Bihar Elections 2025: Deputy CM and BJP candidate from Tarapur, Samrat Choudhary (@samrat4bjp) casts his vote. He says, "People should come out in large numbers to vote. They should vote to ensure that Bihar's progress continues."
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025
On RJD leader Tejashwi Yadav's 'will… pic.twitter.com/Uzeyhy7Jbq
November 06, 07:06
लालू परिवार ने डाला वोट
बिहार में पूर्व सीएम लालू यादव अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। उनके बेटे और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भी वोट डाला। तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वोट डालने के बाद राबड़ी देवी ने सभी लोगों से वोट डालने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अपने दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप को शुभकामनाएं भी दीं।
#WATCH | #BiharElection2025 | As she arrived to vote, former CM and RJD leader Rabri Devi said, "My best wishes to both my sons. Tej Pratap is contesting on his own. I am their mother. Good luck to both of them."
— ANI (@ANI) November 6, 2025
She says, "I appeal to the people of Bihar to step out and vote… pic.twitter.com/ONsN5vx8pi
November 06, 07:06
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने डाला वोट
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने वोट डाल दिया है। विजय सिन्हा लखीसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'अपने वोट से हम देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री चुनते हैं... बिहारियों को गर्व होगा और आज बिहार को बिहारियों को गाली देने वालों, अराजकता, जंगलराज और गुंडाराज लाने वालों से मुक्ति मिलेगी।'
उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों सहानुभूति की राजनीति कर रहे हैं। उनकी अपनी पहचान नहीं है। वे अपनी राजनीति अपने माता-पिता और अपने परिवार की उपलब्धियों के आधार पर कर रहे हैं।'#WATCH | Lakhisarai, Bihar | After casting his vote, Bihar Deputy CM and BJP candidate from Lakhisarai constituency, Vijay Kumar Sinha, says, "We too participated in the grand festival of democracy. Through our votes, we elect the Prime Minister of the country and the Chief… https://t.co/dkUsLJy1sA pic.twitter.com/aYhUCBJtpi
— ANI (@ANI) November 6, 2025
November 06, 07:06
पहले फेज में किन सीटों पर वोटिंग?
पहले फेज में बिहार के 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। नीचे देखें पूरी लिस्ट:-

November 06, 07:06
121 सीटों पर वोटिंग शुरू
पहले फेज की 121 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। हालांकि, 6 सीटों पर शाम 5 बजे तक ही वोटिंग होगी।
Voting begins for 121 seats in first phase of Bihar assembly elections, amid tight security arrangements: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025
November 06, 06:47
पीएम बोले- पहले मतदान, फिर जलपान
बिहार में पहले चरण की वोटिंग शुरू होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वोटर्स से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा कि पहले मतदान, फिर जलपान।
बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025
November 06, 06:47
किस गठबंधन के कितने उम्मीदवार?
पहले फेज में एनडीए की ओर से जेडीयू के 57, बीजेपी के 48, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 13 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के 2 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, महागठबंधन की ओर से आरजेडी के 71, कांग्रेस के 24 और वाम दलों के 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और सीपीआई 6-6 सीट पर, सीपीएम 3 सीट पर और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) 2 सीट पर चुनाव लड़ रही है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के 118 उम्मीदवार भी इस चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
November 06, 06:47
नीतीश सरकार के 16 मंत्री मैदान में
पहले फेज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत भी EVM में कैद होगी। इनमें बीजेपी के 11 और जेडीयू के 5 मंत्री शामिल हैं। बीजेपी कोटे से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (सीवान), बांकीपुर से नितिन नवीन, तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, दरभंगा के जाले से नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, दरभंगा शहरी से राजस्व मंत्री संजय सरावगी, कुढ़नी से पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, साहेबगंज से पर्यटन मंत्री राजू कुमार, अमनौर से सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, बिहारशरीफ से पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार और बछवाड़ा से खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता चुनाव मैदान में हैं। वहीं, जेडीयू के 5 मंत्रियों में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी (सराय रंजन), नालंदा से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, बहादुरपुर से समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, कल्याणपुर से सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी और सोनबरसा से मंत्री रत्नेश सदा शामिल हैं।
November 06, 06:44
पहले फेज में बड़े चेहरे कौन?
पहले चरण में कई चर्चित उम्मीदवारों की किस्मत EBM में कैद होगी। इनमें महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, लोकगायिका मैथिली ठाकुर, भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव, जनशक्ति जनता दल के तेज प्रताप यादव, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और भोला यादव शामिल हैं।
November 06, 06:44
इन दो सीटों पर रहेगी नजर
अलीनगर सीट पर भी सबकी नजर है, जहां बीजेपी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला आरजेडी के विनोद मिश्रा से है। वहीं, हाल ही में मोकामा में दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap


