दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास कार में हुए विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इससे पहले विस्फोट के बाद राजधानी दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में रेड अलर्ट की जानकारी उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने दी है।

 

अमिताभ यश ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि डीजीपी ने उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, 8 की मौत; कई घायल

सभी जिलों की पुलिस अलर्ट

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। लखनऊ से संवेदनशील इलाकों में गश्त और जांच बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है। बता दें कि लाल किला मेट्रो के पास एक कार में धमाका हुआ, जिसकी जद में आने से 8 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं।

 

 

 

आठ लोगों की मौत की पुष्टि

घायलों में से तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी लोगों को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण में भर्ती करवाया गया है। लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ने बताया कि हादसे के बाद पंद्रह लोगों को लोक नायक अस्पताल लाया गया था। इनमें से आठ लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल हैं। एक की हालत स्थिर है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत, अस्पताल में छोड़कर गायब हुआ ब्वॉयफ्रेंड

 

कार में विस्फोट की सूचना मिलने पर दिल्ली अग्निशमन विभाग ने पांच गाड़ियों को मौके भेजी गईं। दमकल विभाग ने कहा है कि उन्हें कार में धमाके की कॉल मिली है थी। हालांकि, अभी तक धमाके की वजहों का पता नहीं चल सका है। विस्फोट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।