भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले गए पांचवें टी-20 मैच में उन्होंने 1000 रन पूरे करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। अभिषेक न केवल भारत के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने जिन्होंने सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल की, बल्कि उन्होंने दुनिया भर में एक देश के लिए सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरे करने का नया विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया।

 

अभिषेक ने यह उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 569 गेंदों में 1000 रन पूरे किए थे। वहीं अभिषेक ने इससे भी कम गेंदों में यह मुकाम छू लिया है। अभिषेक शर्मा ने यह रिकार्ड 528 गेंदों में पूरा किया है।

 

यह भी पढ़ें: ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट, क्या आमने-सामने खेलेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें?

अभिषेक नहीं तोड़ सके विराट का रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से थोड़ा पीछे रह गए। कोहली ने 29 मैचों में 27 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे, जबकि अभिषेक ने यह कारनामा 28 पारियों में किया। इसके साथ ही, अभिषेक भारत के लिए सबसे कम मैचों में 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में अभिषेक ने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है, सूर्या ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 573 गेंदों में 1000 रन पूरा किया है, जबकि अभिषेक ने यह रिकॉर्ड केवल 528 गेंदों में पूरा किया है। 

 

यह भी पढ़ें: विश्वकप विजेता महिला खिलाड़ियों को टाटा का तोहफा, लॉन्च होते ही मिलेगी सिएरा कार

अन्य रिकॉर्ड

27 पारियां - विराट कोहली


28 पारियां - अभिषेक शर्मा


29 पारियां - के.एल. राहुल


31 पारियां - सूर्यकुमार यादव


40 पारियां - रोहित शर्मा

किसने बनाया विश्व रिकॉर्ड?

सबसे कम मैचों में 1000 रन पूरे करने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेविड मलान और चेक रिपब्लिक के सबावून दावीजी के नाम है। दोनों ने यह उपलब्धि अपने 24वें मैच में हासिल की थी।

 

वहीं, भारत के संजू सैमसन 995 रन और तिलक वर्मा 991 रन बनाकर इस मील के पत्थर के बेहद करीब हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी-20 में उन्हें अंतिम प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया।

 

दिलचस्प बात यह है कि गाबा मैच में अभिषेक शर्मा को दो बार जीवनदान मिला, एक बार 1,000 रन पूरा करने से पहले और एक बार बाद में, जब उन्होंने शुरुआती 11 गेंदों में बल्लेबाजी की थी।