logo

ट्रेंडिंग:

विश्वकप विजेता महिला खिलाड़ियों को टाटा का तोहफा, लॉन्च होते ही मिलेगी सिएरा कार

टाटा मोटर्स ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की है। सभी खिलाड़ियों को नई लॉन्च होने वाली सिएरा कार दी जाएगी।

Woman Cricket team captain

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान: Photo Credit: X handle/ Shiva

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। इस शानदार उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए टाटा मोटर्स ने एक खास तोहफा देने का फैसला किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह टीम की सभी खिलाड़ियों को अपनी आने वाली नई टाटा सिएरा गिफ्ट में देगी। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (MD & CEO) शैलेश चंद्र ने कंपनी की तरफ से इसकी घोषणा की है। टाटा सिएरा का 25 नवंबर 2025 के दिन लॉन्च होने वाली है।

 

टीम की सभी खिलाड़ियों को टाटा सिएरा का टॉप-एंड वेरिएंट दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस खास एडिशन में कुछ एक्सक्लूसिव डिजाइन फीचर्स भी होंगे, जिससे यह कार स्टैंडर्ड मॉडल से अलग नजर आएगी।

 

यह भी पढ़ें: 37 साल के हुए विराट कोहली, डेब्यू मैच से ICC टेस्ट तक, कैसा रहा करियर?

एमडी शैलेश चंद्र ने क्या कहा?

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (MD & CEO) शैलेश चंद्र ने महिला क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा कि टाटा मोटर की तरफ से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हर खिलाड़ी को टाटा सिएरा का टॉप एंड मॉडल गिफ्ट किया जाएगा। शैलेश ने कहा, 'भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। यह हमारी ओर से उनके जज्बे और देश को दिए गए गर्व को सलाम है।'

टाटा सिएरा खुद में एक आइकॉनिक SUV है, क्योंकि यह मॉडल 22 साल बाद फिर से वापसी कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में इस कार को कई बार टीज किया है और इसका लॉन्च 25 नवंबर को होने वाला है।

 

यह भी पढ़ें: हारिस रऊफ सस्पेंड, सूर्य कुमार पर फाइन, ICC ने एशिया कप विवाद पर सुनाई सजा

नई टाटा सिएरा की खासियतें

नई सिएरा में तीन स्क्रीन का सेटअप दिया जाएगा

  • एक इंफोटेनमेंट डिस्प्ले,
  • एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,
  • एक को-पैसेंजर एंटरटेनमेंट यूनिट।

इसके अलावा ये फीचर्स भी होंगे

  • डुअल-जोन ऑटो एसी
  • पैनोरामिक सनरूफ
  • रियर विंडो सनशेड्स
  • ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम
  • मल्टी-ड्राइव मोड्स
  • वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto
  • वेंटिलेटेड और पावर्ड सीट्स
  • मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग
  • पावर्ड टेलगेट
  • मल्टीपल वायरलेस फोन चार्जर्स
  • सेफ्टी फीचर्स
  • सेफ्टी के मामले में नई टाटा सिएरा में ये फीचर्स मिल सकते हैं 
  • 7 एयरबैग्स
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

कंपनी की तरफ से जारी लेटेस्ट टीजर में यह कन्फर्म किया गया है कि SUV में 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी होगा।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap