logo

ट्रेंडिंग:

37 साल के हुए विराट कोहली, डेब्यू मैच से ICC टेस्ट तक, कैसा रहा करियर?

भारतीय टीम के प्रसिद्ध बल्लेबाज विराट कोहली 5 नवंबर 2025 के दिन अपना 37वां बर्थडे मनाएंगे। आइए जानते हैं विराट कोहली ने कब क्रिकेट में डेब्यू किया था और अबतक उन्होंने टेस्ट से लेकर वनडे, टी20 और आईपीएल में अपने नाम कितने रिकार्ड्स दर्ज किए हैं।

Virat kohli

विराट कोहली: Photo Credit: Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। । क्रिकेट के मैदान पर ‘किंग कोहली’ के नाम से मशहूर विराट ने अपनी मेहनत, फिटनेस और शानदार बल्लेबाजी से दुनिया भर में खास पहचान बनाई है। उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि दिखाई और बहुत कम उम्र में दिल्ली की अंडर-15 टीम से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने जूनियर टीमों में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई। विराट कोहली साल 2025 में अपना 37वां बर्थडे मनाएंगे।

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू  किया था। उस समय बहुत कम लोगों को अंदाजा था कि यही युवा बल्लेबाज आगे चलकर भारतीय क्रिकेट का सबसे भरोसेमंद नाम बन जाएगा। इसके बाद कोहली ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट और 2010 में टी20 फॉर्मेट में कदम रखा था। तीनों फॉर्मेट में शानदार निरंतरता के साथ रन बनाते हुए उन्होंने अपना नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किया है।

 

यह भी पढ़ें: हारिस रऊफ सस्पेंड, सूर्य कुमार पर फाइन, ICC ने एशिया कप विवाद पर सुनाई सजा

विराट का ICC करियर और धमाकेदार रिकॉर्ड्स

विराट कोहली ने अपने करियर में लगभग हर आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। चाहे 2011 का वर्ल्ड कप हो, 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी या हालिया टी20 और वनडे वर्ल्ड कप, कोहली ने हमेशा भारतीय क्रिकेट को ऊंचाई पर पहुंचाया है। उनका नाम क्रिकेट इतिहास के उन गिने-चुने खिलाड़ियों में आता है जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा औसत बनाए रखे हैं।

 

यह भी पढ़ें: FIDE विश्व कप 2025: प्रणव और अर्जुन ने जीत हासिल की, विदित ने किया ड्रॉ

विराट कोहली के शानदार रिकार्ड्स

विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट, 305 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल रहे। वनडे में तो वह 14,255 रन बना चुके हैं, जिसमें रिकॉर्ड 51 शतक शामिल हैं। टी20I में भी उन्होंने 4,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के रिकार्ड्स

 

विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 7 डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड है। यही नहीं, कप्तान के रूप में भी उन्होंने सबसे ज्यादा 7 डबल सेंचुरी जड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं, जिन्होंने 68 मैचों में से 40 में टीम को जीत दिलाई। घरेलू टेस्ट में उनका जीत प्रतिशत 77.41 रहा, जो अब तक किसी भारतीय कप्तान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

 

कोहली ने टेस्ट करियर में कुल 9,230 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 46.85 रहा। इंटरनेशनल स्तर पर वह अब तक 553 मैचों में 27,673 रन बना चुके हैं, जो उन्हें दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में शामिल करता है।

2010 से 2019 के बीच विराट कोहली का रिकार्ड

2010 से 2019 के बीच विराट ने एक दशक में 20,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए, ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। वनडे क्रिकेट में रन चेज के उस्ताद कोहली ने 28 शतक सिर्फ लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाए हैं और इस दौरान उनका औसत 65.5 रहा है। वह 14,000 वनडे रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज भी हैं।

वनडे और टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली का रिकार्ड

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में विराट ने 765 रन बनाकर किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह 4,000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने, जबकि टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से उनके नाम 13,500 से ज्यादा रन दर्ज हैं।

 

आईसीसी टी20 विश्व कप में कोहली के नाम 1292 रन दर्ज हैं, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए सर्वाधिक हैं। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 7 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया है।

 

विराट कोहली एकमात्र ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 रैंकिंग हासिल की है। उनके करियर की शुरुआत 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत के साथ हुई, जहां वे कप्तान थे। इसके बाद उन्होंने आईसीसी की कुल 5 ट्रॉफियां जीती हैं।

विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में रिकार्ड

वनडे क्रिकेट में कोहली ने 51 शतक लगाकर सबसे ज्यादा शतक का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम अब तक 82 शतक हैं, जिसमें 30 टेस्ट, 51 वनडे और 1 टी20 शतक शामिल है।

विराट कोहली का आईपीएल में रिकार्ड

आईपीएल में भी कोहली का दबदबा कायम है। वह 8,000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उनके नाम 71 बार 50+ स्कोर का रिकॉर्ड है और उन्होंने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली ने 771 चौके और 1,000 से ज्यादा बाउंड्री लगाकर आईपीएल इतिहास में सबसे आगे हैं।

 

आईपीएल 2016 में उन्होंने 973 रन बनाकर किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसके अलावा उन्होंने लगातार तीन सीजन (2023–2025) में 600+ रन बनाए हैं। आरसीबी के साथ उन्होंने 267 मैच खेले हैं और 18 सीजन से एक ही टीम के लिए खेलने का रिकॉर्ड कायम रखा है।

तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली का रिकार्ड

सभी फॉर्मेट मिलाकर विराट कोहली के नाम 26,000 से ज्यादा रन, 300 से ज्यादा कैच और 69 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दर्ज हैं। वह 21 बार मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीत चुके हैं।

 

आईसीसी ने उन्हें तीन बार ‘क्रिकटर ऑफ द ईयर’ (2017, 2018, 2023) चुना है और 2010 से 2020 के बीच ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द डिकेड’ का खिताब भी दिया गया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap